जींद(सुरेन्द्र कुमार ): जींद, उचाना, सफीदों व नरवाना शहरी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जींद नगर परिषद में बीजेपी की उम्मीदवार अनुराधा सैनी ने जीत हासिल की है। वहीं नरवाना नगर परिषद में मुकेश मिर्धा, उचाना नगर पालिका में विकास उर्फ काला व सफीदों नगर पालिका में अनिता रानी को जीत मिली है।