चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए गुरुग्राम नगर निगम के आम चुनावों में सबसे बड़ी विडंबना यही रही कि विपक्ष कहीं ठहर नहीं पाया, जिसकी अपेक्षा नहीं थी। वे गुरुग्राम के शीतला माता मन्दिर में मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री से जब नगर निगम चुनाव के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार विपक्ष बहुत कमजोर रहा, जिसकी अपेक्षा नही थी।