यमुनानगर - शहर में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस मिलने से यमुनानगर में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 3 हो गई है। बता दें कि शनिवार को दो मामले गांव ममीदी गांव में सामने आए थे जबकि रविवार को गांव शादीपुर में जमात से लौटे एक व्यक्ति में करोना पाजटिव पाया जाने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है। इस संबंध में जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि 65 रिपोर्ट्स खानपुर मेडिकल कॉलेज से आई थी जिसमे से 5 रिपोर्ट्स आ गई हैं , जिनमे से 4 नेगेटिव और एक पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आयी है ।