मोहाली - मोहाली में एक दिल दहला देने वाले हादसे का दो मिनट का वीडियो वायरल हुआ है। घटना शनिवार शाम की है। चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय छात्र गुरजोत सिंह को एक कार चालक ने टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए ढाई किलोमीटर तक ले गया, जिससे छात्र का सिर कुचलने से मौत हो गई। गुरजोत उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के चंदनपुर गांव का रहने वाला था।