Follow us on
Friday, March 29, 2024
BREAKING NEWS
प्रिंट मीडिया को आदर्श आचार संहिता के नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रसारण करना चाहिए: अनुराग अग्रवाल अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी स्टार प्रचारकों में शामिलकेजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं, उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवालChandigarh News: कमानीदार चाकू रखने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारकेवल कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी जम्मू कश्मीर की पीड़ा को समझ सकते हैं: महबूबा मुफ्तीराहुल का कटाक्ष: मनरेगा श्रमिकों को बधाई कि प्रधानमत्री ने मजदूरी सात रुपये बढ़ा दीसक्सेना के बयान पर केजरीवाल ने कहा: यह एक राजनीतिक साजिश हैBreaking: केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पैरवी की, कहा- क्या CM की गिरफ्तारी के लिए 4 बयान काफी हैं
Horoscope

साप्ताहिक राशिफल 25 मई 2020 से 31 मई 2020

May 24, 2020 08:11 AM

मेष - इस सप्ताह मेष राशि के सम्पत्ति भावगत सूर्य एवं शुक्र का गोचर रहेगा। जिससे अपने सम्पत्ति को और बढ़ाने तथा कोष को बेहतर बनाने के रणनीति पर काम करते हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपकी रूचि स्वाष्दिट व्यंजनों एवं पकवानों की तरफ रहेगी। किन्तु सूर्य के गोचरीय प्रभाव के कारण आपकी सेहत कष्टप्रद हो सकती है। अपने खान-पान का ध्यान देते रहेगे। तो अच्छा रहेगा। प्रवास एवं विदेश तथा व्यापार के मामलों में भी आपको कठिनाइयों से गुजरना पड़ेगा। किन्तु शुक्र ने धन बढ़ाने एवं सुखद स्थिति लाने के संकेत दिये है। जिससे कठिनाइयों से पार पाते रहेंगे। किन्तु पराक्रम भावगत बुध का गोचर आपके लिये भय एवं पीड़ाओं के संकेत दिये। जिससे कारोबारी जीवन में हानि की स्थिति सकती है। हालांकि राहू आपके सम्मान एवं धन की वृद्धि करने वाले रहेगे। जिससे आपको वांछित लाभ मिलता हुआ रहेगा। सावधानी की जरूरत बनी हुई रहेगी।

वृषभ - इस सप्ताह इस राशि में स्वग्रही शुक्र का गोचर रहेगा। जो आपको सुख एवं ख्याति देने वाला बना हुआ रहेगा। आप अपने कामों को और बढ़-चढ़ कर करने में दिलचस्प बने हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी एवं धन लाभ की स्थिति रहेगी। हालांकि सूर्य का इस राशि में गोचर आपको कुछ पीड़ाये एवं स्थान परिवर्तन के योग दे रहा है। जिससे सैन्य, सुरक्षा एवं प्रबंधन, प्रशासन के क्षेत्रों में आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने एवं संबंधित कामों के संचालन में परेशानियों का दौर बना हुआ रहेगा। स्वास्थ्य में पीड़ा एवं चोट की स्थिति आ सकती है। हालांकि धन भावगत राहू एवं बुध का गोचर भी आपको मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा। जिससे आपको अधिक लाभ प्राप्त होने के आसार बने हुये रहेंगे। हालांकि राहू आपके व्यय को बढ़ाने वाला रहेगा। जिससे किसी कानूनी विवादों में परेशानी की स्थिति हो सकती है।

मिथुन - इस सप्ताह मिथुन राशि में स्वग्रही बुध का गोचर रहेगा। जो आपके कारोबारी जीवन के लिये अच्छा बना हुआ रहेगा। इस सप्ताह आप व्यापारिक गतिविधियों को तेजी देने के बारे में सोचेंगे। हालांकि सामान्य प्रगति को लाने में चुनौती की स्थिति रहेगी। क्योंकि गोचरीय राहू का भ्रमण आपकी परेशानियों को कम नहीं होने देगा। जिससे स्वास्थ्य एवं धन तथा वैवाहिक जीवन में कष्ट एवं पीड़ाओं की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः सावधानी रखने में फायदा रहेगा। अपने सेहत एवं व्यापारिक मामलों में सावधानी बनाकर चलें। क्योंकि दारा भाव का केतु जहा वैवाहिक जीवन में पीड़ा देने वाला रहेगा। वहीं आजीविका के क्षेत्रों तकनीक, प्रबंधन, चिकित्सा, सूचना एवं संवाद फिल्म आदि के संचालन में परेशानियों की स्थिति रहेगी। इसी प्रकार शनि एवं गुरू भी अशुभ फलों के संकेत दे रहें है। किन्तु गोचरीय मंगल आपका मंगल एवं कल्याण करने वाले रहेंगे।

कर्क - इस सप्ताह कर्क राशि के रोग भावगत केतू का गोचर रहेगा। जो आपको घर एवं परिवार के साथ तालमेल को देने वाला रहेगा। यदि आप किसी तकनीक एवं कमीशन के कामों से जुड़े हुये है या फिर कूटनीतिज्ञ एवं प्रवास के कामों को करने वाले है। तो आपको अच्छा फायदा रहेगा। अचानक ही लाभ एवं आपके प्रयासों के कामयाब होने की स्थिति बनेगी। कोई बहुमूल्य वस्तु प्राप्त हो सकती है। इसी प्रकार दारा भावगत गुरू का गोचर आपके निजी संबंधों को और उपयोगी एवं मधुरता को देने वाला रहेगा। कारोबारी जीवन में लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी। किन्तु शनि की गोचरीय स्थिति आपके प्रयासों को कमजोर करने वाली रहेगी। जिससे आपको आलस्य एवं भय की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अष्टम भावगत मंगल का गोचर तकनीक एवं सुरक्षा के लिये अच्छा रहेगा। किन्तु गुप्तांगों की पीड़ायें देने वाला रहेगा। किन्तु आय भावगत सूर्य एवं शुक्र का गोचार वांछित प्रगति एंव शुभ तथा कल्याणप्रद बना हुआ रहेगा।

सिंह - इस सप्ताह सिंह राशि वाले के सुत भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे आपको कमीशन कूटनीति एवं राजनीति के संबंधित क्षेत्रों में अचानक ही कोई बढ़िया अवसर प्राप्त होते रहेंगे। यदि आप फिल्म निर्माण एवं संगीततज्ञ है, तो यह सप्ताह आपके लिये उपयोगी बना हुआ रहेगा। यानी लाभकारी सम्भावनायें बनी हुई रहेगी। किन्तु पारिवारिक जीवन में कठिनाइयों का दौर आ सकता है। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे। इसी प्रकार रोगभावगत गुरू किसी चोट एवं भय को देने वाला हो सकता है। अतः अपने बहुमूल्य वस्तुओं की रक्षा करें, तो अच्छा रहेगा। किसी लेन-देन एवं मुकद्में मे भी आपको सावधानी से चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। किन्तु शनि का गोचर आपके लिये अत्यंत लाभप्रद एवं शुभफल प्रदाता बना हुआ रहेगा। जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। इसी प्रकार शुक्र एवं सूर्य ने शुभफल देने के संकेत दिये है।

कन्या - इस सप्ताह कन्या राशि वालों के मातृ भावगत केतु का गोचर रहेगा। जिससे जमीन-जायदाद के मामलों में अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं। गृहस्थी के प्रयोग में आने वाले साधनों को और बढ़ाने की मंशा को झटका लग सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह बहुत खास नहीं रहेगा। जिससे आप परेशान रहेंगे। किन्तु सुत भावगत गुरू का गोचर आपके लिये अच्छा बना हुआ रहेगा। जिससे आप फिल्म, अध्ययन, एवं अध्यापन के कामों में तेजी से आगे बढ़ते हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपकी आमदनी और अच्छी होने के संकेत मिल रहे हैं। निजी संबंधों में साथी की बातों को सुनने के लिये दिलचस्प रहेंगे। और उनके पसंद की वस्तुओं को खरीदने का विचार होगा। हालांकि शनि का गोचर संबंधित काम के क्षेत्रों में सुस्ती एवं भय को देने वाला बना हुआ रहेगा। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे।

तुला - इस सप्ताह आपके पराक्रम भाव में केतु का गोचर रहेगा। जिससे आपको अचल सम्पदा का लाभ मिलने के आसार और मजबूत होगे। इस सप्ताह आप अपने कई कामों को पूरा करने में दिलचस्प रहेगे। जिससे आपका यश और बढ़ेगा। बान्धुओं से मेल मिलाप बना हुआ रहेगा। नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की स्थिति रहेगी। हालांकि सुख भावगत शनि एवं गुरू का गोचर आपके लिये उतना शुभप्रद नहीं रहेगा। जिससे आप कुछ परेशान होते रहेंगे। कार्यो कें संचालन एवं उद्योगों धंधों को खड़ा करने की बड़ी चुनौती आ सकती है। जिससे आप परेशान रहेंगे। वैसे इस सप्ताह आपका अर्थ व्यय होने की स्थिति बन रही है। जिससे आप निजी तौर पर परेशानी मानकर दुखी होते रहेंगे। सेहत के लिये भी यह समय कुछ कष्टप्रद हो सकता है। अतः अपने खान-पान का ध्यान देते रहे। तकनीक एवं मशीनरी कामों में भी परेशानी रहेगी।

वृश्चिक - इस सप्ताह़ वृश्चिक राशि के सम्पत्ति भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे प्रबंधन, विक्रय, एवं तकनीक, अध्ययन, प्रवास आदि के क्षेत्रों में लाभाविन्त होते रहेंगे। हालांकि कुछ कष्ट एवं परेशानियों की स्थिति भी बनी हुई रहेगी। जिससे आपको सावधानी बनाकर कर चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। किसी विवाद एवं न्याय के मामलों में झगड़े से बचने की जरूरत बनी हुई रहेगी। इसी प्रकार पराक्रम भावगत गुरू का गोचर भी आपके लिये सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में कठिनाइयों को देने वाला रहेगा। हालांकि शनि आपको धन लाभ एवं सम्मान देने वाले रहेगे। सैन्य, सुरक्षा एवं न्याय आदि के क्षेत्रों में आप प्रगति अर्जित करने में सक्षम रहेंगे। इस सप्ताह अपने रहन-सहन को और अच्छा बनाने की कवायद छिड़ी हुई रहेगी। मंगल, सूर्य एवं शुक्र भी आपके लिये अनुकूल नहीं रहेगे। अतः संबंधित पहलुओं का ध्यान देते रहे, तो अच्छा रहेगा।

धनु - इस सप्ताह धनु राशि में केतू का गोचर रहेगा। जिससे आप अपने कमों को और प्रगति देने की पुरजोर कोशिश में रहेंगे। हालांकि कुछ न कुछ अड़ंगा होने से मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी। औद्योगिक एवं तकनीक, प्रंबंधन, सुरक्षा आदि के कामों को  प्रगति देने में आपको सामान्य तौर पर कठिनाइयां रहेगी। जिससे आप कुछ परेशान होते रहेंगे। परिवार के लोगों के व्यवहार आपके प्रति कठोर रहेगे। किन्तु पराक्रम भावगत मंगल का गोचर आपके लिये सुख एवं मंगल को सौगात को देने वाला रहेगा। जिससे किसी यंत्र एवं सुरक्षा तथा तकनीक के क्षेत्रों में आपको ख्याति अर्जित होती रहेगी। इसी प्रकार सूर्य का रोग भावगत गोचर आपके लिये अनुकूल बना हुआ है। रहेगा। जिससे घर परिवार में खुशी की स्थिति बनी हुई रहेगी। स्वजनों को कुछ वक्त देकर उनकी बात को सुनने और उसमे अपनी सहमति दे सकते हैं।

मकर - इस सप्ताह मकर राशि में स्वग्रही शनि का गोचर आपको नीति निर्माण एवं उसके संचालन हेतु संकेत दे रहा है। यानी आप जिस स्तर पर है, उस स्तर की सफलता आपको प्राप्त होगी रहेगी। देश एवं विदेश तथा राजनैतिक जीवन में भी ख्याति अर्जित करेंगे। यदि आप न्यायायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। तो आपको इस सप्ताह कोई बड़ी कामयाबी अर्जित होने के योग रहेंगे। वहीं गुरू का गोचर शरीर में पीड़ा एवं भय देने वाला रहेगा। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे। हालांकि किसी सामाजिक एवं राजनैतिक जिम्मेदारियों का भार आपके ऊपर रहेगा। सम्पत्ति भावगत मंगल निवेश एवं संस्थानों की मान्यताओं के लिये दौड़ाने वाला रहेगा। बहुत सम्भव है किसी बात में आपकी संबंधित लोगो से ठन जाय और उसमें अधिक धन व्यय होता रहेगा। स्वास्थ्य के लिये भी यह गोचर अनुपयोगी बना हुआ रहेगा। अतः अपने प्रयासों को कमतर न होने दें।

कुम्भ - इस सप्ताह कुम्भ राशि के सुख भाव में सूर्य का गोचर रहेगा। जिससे आप किसी काम में हो रही देरी से संबंधित अधिकारियों को फटकार लगा सकते है। हालांकि आपको इस हेतु पहले बड़े ही सावधानी से उन विन्दुओं को चिन्हित करना रहेगा। जो कि एक मानक है। स्वास्थ्य में पीड़ा एवं भय की स्थिति हो सकती है। बंधु विरोध एवं किसी धर्म के काम में अंड़गा हो सकता है। जिससे आप परेशान रहेंगे। सुत भावगत राहू का गोचर आपको संतान पक्ष एवं शिक्षा के मामलों में परेशानियों को देने वाला रहेगा। यदि आप फिल्म निर्माता एवं संगीतज्ञ है या फिर राजनैतिक एवं सामाजिक पहलुओं से आपका सरोकार है। तो आपको निश्चित तौर पर  कडी मेहनत की जरूरत बनी हुई रहेगी। गुरू एवं शनि का गोचर भी आपको कड़ी चुनौती देने वाला रहेगा। इस सप्ताह आप किसी संस्था एवं शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु उभरती हुई प्रतिभाओं के सम्मान में अपना योगदान देगे।

मीन - इस सप्ताह मीन राशि के पराक्रम भावगत श्री सूर्य का गोचर रहेगा। जो आपके लिये शुभप्रद बना हुआ रहेगा। जिससे आप अपने घर परिवार एवं व्यापार और नौकरी आदि के क्षेत्रों में एक नये आत्मविश्वास के साथ लगे हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपके मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप खुश रहेंगे। किसी संस्था से छूट एवं प्रोत्साहन का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार आपके सुख भावगत राहू एवं बुध का गोचर आपको किसी जर्जर हुये शैक्षिक एवं सामूहिक उपयोग के भवन के निर्माण की जिम्मेदारी दिला सकता है। हालांकि इसमें भी राहू के कई पेंच अचानक आने से आप परेशान रहेंगे। इस हेतु आप प्रबंध समिति से बैठक करके उसे अंतिम रूप देने में लगे हुये रहेंगे। शनि एवं गुरू का गोचर प्रवास एवं विदेश के मामलों की चिंताओं को बढ़ाने वाला रहेगा। अतः सावधानी बनाकर चलना आपके लिये फायदे का सौदा रहेगा।

 
Have something to say? Post your comment