चंडीगढ़ - ट्राईसिटी में रविवार शाम तक जहां 50 नए केस आए, वहीं किसी मरीज की मौत नहीं हुई। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में किसी मरीज की मौत न होने से राहत रही। चंडीगढ़ के अलग अलग हिस्सों से जो 28 नए केस आए उनमें 19 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। जबकि रविवार शाम तक पंचकूला में 9 और मोहाली में 13 नए केस आए। वहीं, चंडीगढ़ के 11, पंचकूला के 9 और मोहाली के 14 मरीज रविवार को ठीक हुए।
इससे पहले ट्राईसिटी में शनिवार को 79, शुक्रवार को 71, वीरवार को 72, बुधवार को 56, मंगलवार को 56, सोमवार को 51, रविवार को 58 और शनिवार को 51 केस आए थे। चंडीगढ़ में रविवार को नए केस सेक्टर-4, 14, 15, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 32, 33, 34, 45, 48, 51 के अलावा डड्डूमाजरा, हल्लोमाजरा, खुड्डा अलिशेर, रायपुर खुर्द और मनीमाजरा से आए। रविवार को सबसे ज्यादा मनीमाजरा और सेक्टर-24 से 4-4 केस आए।
चंडीगढ़ में शनिवार शाम को खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के तहत शहर में 28 नए केस आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 21425 हो गई जिनमें एक्टिव केस अब 186 हैं। चंडीगढ़ में 20890 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 349 की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1127 लोगों के सैंपल लिए गए। चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 243429 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 221056 की रिपोर्ट नेगेटिव है। खबर लिखे जाने तक 63 और लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
वहीं, मोहाली में रविवार शाम तक 13 नए केस आने से पॉजिटिव केस की संख्या 19939 हो गई। मोहाली में 19172 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मोहाली में अब 385 एक्टिव केस हैं। मोहाली में 382 मरीजों की मौत हो चुकी है। पंचकूला में रविवार शाम को खबर लिखे जाने तक 9 पॉजिटिव केस आए। इससे पंचकूला के मरीजों की संख्या 10741 पहुंच गई। पंचकूला में अब 111 एक्टिव केस हैं। 10482 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 148 मरीजों की मौत हुई है।