Follow us on
Friday, April 26, 2024
World

ब्लिंकन ने नेपाल के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय संबंधों, कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की

July 29, 2021 06:33 AM

वाशिंगटन/काठमांडो (भाषा) - अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से जलवायु परिवर्तन के असर, कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग समेत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

ब्लिंकन ने मंगलवार को देउबा के साथ टेलीफोन पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उन्होंने अमेरिका-नेपाल भागीदारी की अहमियत और हाल में नेपाल को टीके की 15 लाख खुराकें दान देने तथा अन्य सहयोग पर चर्चा की। प्राइस ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री ब्लिंकन और प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहयोग को लेकर भी बातचीत की।’’

इससे पहले ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री देउबा से बातचीत की और जलवायु परिवर्तन के असर, कोविड-19 से निपटने को लेकर सहयोग बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा की।

काठमांडो में, नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा की ब्लिंकन के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के साथ कोविड-19 टीके, चिकित्सकीय उपकरणों को लेकर मदद पर चर्चा हुई।’’

मंत्रालय के मुताबिक विदेश मंत्री ब्लिंकन ने देउबा को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। नेपाल के उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद देउबा 12 जुलाई को प्रधानमंत्री बने।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके और अन्य सहायता मुहैया कराने के लिए अमेरिका की सराहना की और महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों और युवा आबादी के लिए उपयुक्त टीके मुहैया कराने में सहयोग का आग्रह किया। नेपाल अमेरिका से फाइजर और मॉर्डना के टीके मंगवाना चाहता है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘देउबा और ब्लिंकन ने वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ने और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे तथा पर्यावरण के लिहाज से नेपाल जैसे संवेदनशील पर्वतीय देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर इसके प्रभाव’’ को लेकर भी चर्चा की।’’

 
Have something to say? Post your comment
More World News
जापान में 200 लोगों को लेकर जा रही एएनए की उड़ान से निकलता दिखा धुआं, सुरक्षित उतरा विमान उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल : दक्षिण कोरिया इजराइल ने ईरान पर ड्रोन हमले के बारे में अमेरिका को आखिरी क्षणों में सूचना दी : इटली के विदेश मंत्री हांगकांग की इमारत में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत, 27 घायल पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए दो बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत और 20 घायल: पुलिस अमेरिका में भाजपा समर्थकों ने 20 शहरों में निकाली कार रैली भारत राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने में फिलीपीन का समर्थन करता है : जयशंकर हमास ने युद्धविराम के नए प्रस्ताव को खारिज किया, इजराइल पर प्रमुख मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया फ्लोरिडा के गवर्नर ने नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया पाबंदी वाले विधेयक पर मुहर लगाई कंधार के बैंक में आत्मघाती हमला, तीन की मौत, 12 जख्मी