Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Sports

कोहली के खिलाफ चौथी स्टंप लाइन पर गेंदबाजी की योजना थी जो सफल रही - रॉबिन्सन

August 14, 2021 09:02 AM

लंदन (भाषा) - इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने को अपने करियर का सबसे बड़ा विकेट बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन (ऑफ में विकेट के बाहर) पर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही।

ट्रेंट ब्रिज में श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले रॉबिन्सन ने दूसरी नयी गेंद से स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच कराकर कोहली की 42 रन की पारी को खत्म किया। केएल राहुल (नाबाद 127) के करियर के छठे शतक तथा रोहित शर्मा (83) की आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने गुरुवार को पहले दिन तीन विकेट पर 276 रन बना लिये।

रॉबिन्सन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ विराट शायद मेरा अब तक का सबसे बड़ा विकेट है इसलिए मैं इससे खुश था। यह एक बहुत बड़ा क्षण था। हमारी योजना उनके खिलाफ हमेशा चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की थी। हमारी किस्मत अच्छी थी कि यह योजना काम कर गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने निश्चित रूप से परिस्थितियों को देखा और सोचा कि हमें यहां शुरुआत में कुछ फायदा मिल सकता है। मुझे लगता है कि किसी और दिन भी यह (विकेट मिलना) हो सकता था।’’

इस 27 साल के गेंदबाज ने पहले दिन शानदार खेल का प्रदर्शन करने का श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को दिया लेकिन कहा कि कई बार किस्मत ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया। रॉबिन्सन ने कहा, ‘‘ लगभग 10 से 15 बार ऐसा मौका आया जब गेंद बल्ले के करीब से निकल गयी। अगर हमारी किस्मत अच्छी होती तो हम उस दौरान दो-तीन विकेट चटका लेते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने उनके बल्लेबाजों के खिलाफ काफी मेहनत की, उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय मिलना चाहिये लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह उन दिनों में से एक था जब गेंद बल्ले के किनारे से नहीं टकराये बिना निकल जा रही थी।’’

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया