Follow us on
Saturday, April 20, 2024
BREAKING NEWS
Haryana weather: हरियाणा के चार जिलों में गिरे ओले, दो महीने में चार बार हुई बारिशइजराइल ने ईरान पर ड्रोन हमले के बारे में अमेरिका को आखिरी क्षणों में सूचना दी : इटली के विदेश मंत्रीPunjab News: घर की छत गिरने से 3 गंभीर रूप से जख्मी, बुजुर्ग महिला की मौतचंडीगढ़ सेक्टर-46 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज का 39वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजितझारखंड में कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आयीअमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कियाHaryana News: विद्यार्थियो की वोट बनवाने के लिए हुआ विशेष कैम्प का आयोजनUttarakhand News: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून पहुंच कर किया मतदान
Punjab

अत्याधुनिक कैंसर केयर सेवाएं नवंबर, 2021 से मुहैया करवाई जाएंगी - मुख्य सचिव

August 21, 2021 07:29 AM

चण्डीगढ़ - न्यू चण्डीगढ़ (मोहाली) में मेडिसिटी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की प्रगति का जायज़ा लेते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन ने भरोसा दिया कि इस अत्याधुनिक कैंसर ट्रशरी केयर की सुविधाओं को इस साल नवंबर से कार्यशील किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को इस प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट के जल्द उद्घाटन के लिए अपेक्षित सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए। निर्माण स्थान पर दौरे के दौरान महाजन को बताया गया कि बहुप्रतीक्षित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुकम्मल होने के नज़दीक है।

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रोजैक्ट की प्रगति का जायज़ा लेते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि 300 बिस्तरों वाला यह अत्याधुनिक अस्पताल समूचे उत्तरी क्षेत्र, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं, के लिए तीसरे दर्जे की सेवाओं के लिए सैंटर के तौर पर काम करेगा।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में रेडियोथैरेपी, रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, मैमोग्राफी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, कीमोथैरेपी, डे-केयर वॉर्ड, पैथोलॉजी और लैब सुविधाएं, माइनर ओटी, ओपीडी सेवाएं शुरू करने के अलावा सर्जीकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडीएशन ऑन्कोलॉजी, पैलीएटिव केयर प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि यह सुविधाएं इसी साल नवंबर से मरीज़ों के लिए उपलब्ध होंगी।

अस्पताल के निर्माण स्थान पर चल रहे कार्यों का जायज़ा लेते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और मुख्यमंत्री इस केंद्र को लोगों के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की इच्छा रखते हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन टाटा मेमोरियल सैंटर मुम्बई की एक इकाई 663.74 करोड़ रुपए की मंज़ूरशुदा लागत से 40,545 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित की जा रही है, जिसके लिए 50 एकड़ ज़मीन पंजाब सरकार द्वारा मुफ़्त मुहैया करवाई गई है।

महाजन ने कहा कि कैंसर केयर सैंटर अत्याधुनिक डायग्नौस्टिक और इलाज सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें टू लिनियर एक्सेलेरेटर, ब्रैकीथैरेपी, पीईसीटी सीटी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी), सीटी सिम्युलेटर, एमआर सिम्युलेटर, इंटरवैंशनल रेडियोलॉजी और सर्जीकल सुविधा के साथ नल डे-केयर सैंटर, आई.सी.यू. और रिकवरी यूनिट्स शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्डों की सुविधा वाला यह अस्पताल पूरी तरह आईटी आधारित होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह देश भर में स्थित सभी टाटा मैमोरियल सेंटरों के साथ भी जुड़ा होगा। यह इस क्षेत्र के मरीज़ों को डिसीज़ मैनेजमेंट ग्रुप्स (डीएमजी) के अधीन अलग-अलग किस्मों की कैंसर की बीमारियों के प्रबंधन के लिए ऑनलाइन सुपर-स्पेशियलिटी कंसलटेशन लेने में सहायता करेगा।

महाजन ने कहा कि डॉक्टरों और नर्सों के लिए रेहायशी होस्टल और फेकल्टी के लिए रेहायश की सुविधा के अलावा अस्पताल में विशेष तौर पर बनाई गई धर्मशाला में कैंसर के मरीज़ों के लिए ठहरने की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
Punjab News: खन्ना में चलती कार में आग, गुरुद्वारा साहिब से हुई अनाउंसमेंट पर मदद के लिए पहुंचे लोग Punjab News: मुक्तसर में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत, 2 जख्मी Breaking: जालंधर में शुगर मिल में लगी भीषण, दूर तक दिखे धुएं के काले बादल Punjab News: नगर निगम में ड्यूटी दौरान गैर हाजिर पांच कर्मचारियों को नोटिस जारी Punjab News: पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल की तबियत बिगड़ी पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसाः दो कारों के बीच भीषण टक्कर, फिरोजपुर के पूर्व डीएसपी और उनके गनमैन जिंदा जले Punjab News: 2 साल बाद वालंटियर्स के बीच CM मान, मोगा और जालंधर जिलों में आज रैली करेंगे पंजाब के कोटकपूरा में दर्दनाक हादसाः टाटा एस और ट्राले के बीच भीषण टक्कर, 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत Punjab News: बीबीके डीएवी के दीक्षांत समारोह में 800 छात्राओं को बांटी डिग्रियां पंजाब में प्रेमा लाहौरिया-विक्की गौंडर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार