Follow us on
Friday, April 26, 2024
Himachal

पंचायती चुनावों के दृष्टिगत 29 सितम्बर, 2021 और एक अक्तूबर, 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित

September 15, 2021 06:32 AM

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी की कि जिला लाहौल-स्पीति के उप-मंडल उदयपुर, काजा, केलांग और काजा तथा जिला चम्बा के उप-मंडल पांगी में क्रमशः चरण-प् और चरण-प्प् चुनाव के अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत 29 सितम्बर, 2021 और एक अक्तूबर, 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

औद्योगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत इन क्षेत्रों में स्थित सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिक परिसर तथा दुकानें इन तिथियों को बन्द रहेंगी। उन्होंने कहा कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अन्तर्गत दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए यह एक वैतनिक अवकाश होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को संबंधित पीठासीन अधिकारी से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।

 
Have something to say? Post your comment
More Himachal News
यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की अधिसूचना जारी, 20 किलो की पैकिंग में बिकेगा सेब हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हिमाचल में कांग्रेस की वादाखि़लाफ़ी के प्रति आक्रोशः अनुराग ठाकुर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति लचर, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले : डॉ सीमा ठाकुर कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम ठाकुर शिमला: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित पांच लोग गिरफ्तार, हेरोइन बरामद दो सप्ताह में भी नहीं सुधरी बददी-बरोटीवाला रोड की दशा मोदी ने हिमाचल को निराश किया, गडकरी ने राजमार्ग से संबंधित मुद्दों का समाधान किया: प्रतिभा सिंह Himachal News: नैना देवी में सड़क दुर्घटना में महिला श्रद्धालु की मौत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बारिश के कारण 168 सड़कों को बंद किया गया