Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Punjab

प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली के लिए पंजाब के बाहर से मंगवानी पड़ी थीं एक हजार अतिरिक्त बसें - भाजपा

January 12, 2022 07:35 AM

नयी दिल्ली (भाषा) - केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पंजाब मामलों के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को दावा किया कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली में जाने के लिए लोगों में इतना उत्साह था कि पंजाब के आसपास के चार राज्यों से करीब एक हजार अतिरिक्त बसें पार्टी को जुटानी पड़ी थी।

ज्ञात हो कि पांच जनवरी को फिरोजपुर में किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रूका रहा था। घटना के बाद प्रधानमंत्री पंजाब में रैली सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिए बगैर ही लौट आए थे। केन्द्र ने पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया और इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि भीड़ ना जुटने के कारण प्रधानमंत्री की रैली स्थगित करनी पड़ी थी और इसके लिए सुरक्षा चूक का बहाना बनाया जा रहा है।

राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा, ‘‘पंजाब की हर विधानसभा सीट से हजारों की संख्या में लोग अपने घरों से निकले थे। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी नहीं देखा कि जब मौसम इतना खराब हो, बारिश हो रही हो और कोहरा हो, इसके बावजूद लोग स्वत: ही बसों में बैठे और हजारों की संख्या में बसें रवाना हुईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में जितनी बसें उपलब्ध हो सकती थीं, की गईं, उसके अतिरिक्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान से और कुछ संख्या में जम्मू से भी... लगभग इन चार प्रदेशों से हमें एक हजार खाली बसें जुटानी पड़ी थीं।’’

शेखावत, पूर्व कांग्रेस विधायक अरविंद खन्ना, पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरण सिंह तोहड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष कंवर सिंह तोहड़ा, शिरोमणि अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह गोशा और अमृतसर के पूर्व पार्षद धर्मवीर सरीन के भाजपा में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर पंजाब चुनाव के सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा महासचिव व पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उपस्थित थे।

शेखावत ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद लाखों लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए अपने घरों से रवाना हुए थे लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस, प्रशासन और सरकार की ‘‘मिलीभगत’’ से ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को, बल्कि प्रधानमंत्री को भी रोका।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को नमन करने के लिए हुसैनीवला जाने से भी रोका गया और ऐसा करके हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं से भी पंजाब की जनता को वंचित किया गया।

शेखावत ने कहा, ‘‘एक नया इतिहास सृजित होने वाला था। राजनीतिक क्षेत्र में पंजाब में आज तक जितनी बड़ी संख्या में लोग एकत्र नहीं हुए थे, उससे अधिक संख्या में लोग एकत्र होने वाले थे। उस दिन वह इतिहास तो सृजित नहीं हुआ लेकिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला अध्याय जरूर लिखा गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाई गई।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कई गुना बढ़ा है तथा वह और अधिक दमखम से चुनाव में उतरने को तैयार हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
शिरोमणि कमेटी ने धार्मिक परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 1549 विद्यार्थियों को 29 लाख 88 हजार की छात्रवृत्ति राशि Punjab News: खन्ना में चलती कार में आग, गुरुद्वारा साहिब से हुई अनाउंसमेंट पर मदद के लिए पहुंचे लोग Punjab News: मुक्तसर में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत, 2 जख्मी Breaking: जालंधर में शुगर मिल में लगी भीषण, दूर तक दिखे धुएं के काले बादल Punjab News: नगर निगम में ड्यूटी दौरान गैर हाजिर पांच कर्मचारियों को नोटिस जारी Punjab News: पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल की तबियत बिगड़ी पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसाः दो कारों के बीच भीषण टक्कर, फिरोजपुर के पूर्व डीएसपी और उनके गनमैन जिंदा जले Punjab News: 2 साल बाद वालंटियर्स के बीच CM मान, मोगा और जालंधर जिलों में आज रैली करेंगे पंजाब के कोटकपूरा में दर्दनाक हादसाः टाटा एस और ट्राले के बीच भीषण टक्कर, 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत Punjab News: बीबीके डीएवी के दीक्षांत समारोह में 800 छात्राओं को बांटी डिग्रियां