Follow us on
Friday, April 26, 2024
Horoscope

साप्ताहिक राशिफल 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022

April 17, 2022 08:39 AM

मेष - इस सप्ताह आपकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी. मन परेशान रहेगा और स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी.व्यापार ठीक चलता रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. किसी नए व्यापार की शुरुआत ना करें. सप्ताह का मध्य थोड़ा जोखिम भरा है. चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. सप्ताह के अंत में आपकी स्थिति में सुधार होगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. भाग्य साथ देगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें और काली वस्तु का दान करें.

वृष - इस सप्ताह आपकी स्थिति में पहले से सुधार होगा, लेकिन सरकारी तंत्र से उलझने का प्रयास ना करें.प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी सम्भव है. व्यापार एवं स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. परेशानी बनी रहेगी, लेकिन धीरे धीरे आपका कार्य चलता रहेगा. सप्ताह के मध्य में जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के अंत में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं.सावधानी पूर्वक पार करें. शनि देव को प्रणाम करें और पीली वस्तु का दान करें.

मिथुन - इस सप्ताह आपकी आय की स्थिति अच्छी चल रही है. स्वास्थ्य में सुधार होगा, परन्तु त्वचा एवं नसों से सम्बन्धित परेशानी बनी रहेगी. व्यवसायिक स्थिति अच्छी चल रही है. सरकारी तंत्र का भरपूर साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में संतान की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में कलह से बचें. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. सप्ताह के मध्य में मन परेशान रहेगा.प्रेम एवं स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. सप्ताह के अंत में प्रेम का साथ मिलेगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. व्यवसाय की स्थिति में सुधार होगा. काली जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

कर्क - इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक नहीं चल रही है. शुभता में कमी रहेगी. प्रेम एवं संतान से दूरी सम्भव है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. मन मुताबिक काम नहीं होगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में गृह कलह सम्भव है. रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है. सीने में विकार सम्भव है. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. सप्ताह के अंत में विरोधी परास्त होंगे. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा.व्यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. शिव जी को प्रणाम करें और बजरंग बाण का पाठ करें.

सिंह - इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति में सुधार होगा. संतान एवं प्रेम की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आप व्यवसायिक दृष्टीकोण से सही चल रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में पराक्रमी बने रहेंगे. आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. भाइयों एवं मित्रों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें. सप्ताह के मध्य में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है, लेकिन गृह कलह से बचें. सप्ताह के अंत में संतान की सेहत में सुधार होगा. अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें.सूर्य देव को जल अर्पित करें और ताम्बे की वस्तु पास रखें.

कन्या - इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. संतान की सेहत को लेकर आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन शुभता बनी रहेगी. व्यापारिक स्थिति ठीक चल रही है. सप्ताह की शुरुआत में कुटुम्बों में अनबन की स्थिति बनी रहेगी. किसी को उधार ना दें, अन्यथा वापस मिलने की उम्मीद कम है. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सप्ताह के अन्त में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा. काली जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

तुला - इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी.विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. जीवन में तरक्की करेंगे. व्यवसाय एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा. सप्ताह के अंत में आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. अपनों के साथ के कारण नए व्यवसाय की शुरुआत भी हो सकती है. शनि देव को प्रणाम करें और पीली वस्तु का दान करें.

वृश्चिक - इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. शारीरिक एवं मानसिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा. भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. अज्ञात भय सताएगा. सप्ताह के मध्य में सितारों की तरह चमकेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता होगी. सप्ताह के अंत में धनागमन होगा, लेकिन निवेश अभी रोक कर रखें.हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीली वस्तु अपने पास रखें.

धनु - इस सप्ताह आप जीवन में तरक्की करेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. संतान की तरफ से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी. व्यवसायिक सफलता का योग बन रहा है. सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे, लेकिन भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा से लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. अत्यधिक सोच का शिकार हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे, आपको जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता हो जाएगी. शिवजी को प्रणाम करें. काली वस्तु का दान करें.

मकर - इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार शुरू हो चुका है. हर दृष्टीकोण से आप सही चल रहे हैं, बस कठोर भाषा के प्रयोग से बचें. स्वास्थ्य एवं प्रेम का साथ मिलेगा. व्यापार अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु किसी जरूरतमंद को दान करें.

कुंभ -इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. शुभता के प्रतीक बने रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. व्यवसायिक दृष्टीकोण से सही चल रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में यात्रा से लाभ होगा.भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. नए व्यापार की शुरुआत हो सकती है. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में विजय मिल सकती है. सप्ताह के अंत में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. संतान से अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. लाल वस्तु का दान करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

मीन - इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. संतान एवं प्रेम से दूरी रहेगी. शभ कार्य सम्भव है. व्यापार ठीक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी थोड़ा बचकर पार करें. सप्ताह के मध्य में विपरीत परिस्थिति से निजात मिलेगी. भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. धार्मिक बने रहेंगे. सप्ताह के अंत में व्यवसायिक सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. बजरंग बाण का पाठ करें और पीली वस्तु पास रखें.

 
Have something to say? Post your comment