Follow us on
Saturday, April 20, 2024
BREAKING NEWS
Haryana weather: हरियाणा के चार जिलों में गिरे ओले, दो महीने में चार बार हुई बारिशइजराइल ने ईरान पर ड्रोन हमले के बारे में अमेरिका को आखिरी क्षणों में सूचना दी : इटली के विदेश मंत्रीPunjab News: घर की छत गिरने से 3 गंभीर रूप से जख्मी, बुजुर्ग महिला की मौतचंडीगढ़ सेक्टर-46 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज का 39वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजितझारखंड में कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आयीअमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कियाHaryana News: विद्यार्थियो की वोट बनवाने के लिए हुआ विशेष कैम्प का आयोजनUttarakhand News: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून पहुंच कर किया मतदान
Entertainment

हिंदी नहीं है राष्ट्र भाषा - सोनू निगम

May 04, 2022 07:14 AM

नयी दिल्ली (भाषा) - गायक सोनू निगम ने कहा है कि हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं है तथा इसे गैर-हिंदी भाषी लोगों पर थोपने की कोशिश से देश के लोगों में आपसी मनमुटाव और दरार ही पैदा होगी। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले ही हिंदी के राष्ट्रभाषा होने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप के बीच ट्विटर पर बहस हो गयी थी।

अजय देवगन ने ट्वीट किया था कि, "हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा थी, है, और हमेशा रहेगी।" दरअसल, सुदीप ने ट्वीट कर कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। इसी के जवाब में अजय देवगन ने ट्वीट किया था।

देवगन ने टि्वटर पर लिखा था, " किच्छा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा थी, है, और हमेशा रहेगी। जन गण मन।"

सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में जब सोनू निगम से हिंदी भाषा को लेकर हो रही इस बहस पर उनके रुख के बारे में पूछा गया, तो गायक ने कहा कि वह हैरान हैं कि यह चर्चा का विषय है। गायक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि संविधान में कहीं भी यह लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है। यह सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, मैं इसे समझता हूं, लेकिन यह राष्ट्रभाषा नहीं है।"

उन्होंने वेबसाइट ‘सिनेमा बीस्ट' से कहा, 'ऐसा कहकर, क्या हम जानते हैं कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है? संस्कृत और तमिल के बीच विवाद है। लेकिन, लोग कहते हैं कि तमिल पूरी दुनिया में सबसे पुरानी भाषा है।' भारत की कोई राष्ट्र भाषा नहीं है और हिंदी तथा कन्नड़ संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 भाषाओं में से हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों आधिकारिक भाषाएं हैं।

तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, मलयालम और बंगाली जैसी कई भारतीय भाषाओं में गाने गा चुके सोनू निगम ने कहा कि किसी को भी दूसरों पर हिंदी नहीं थोपनी चाहिए। गायक ने कहा, 'हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह चर्चा क्यों हो रही है? अपने पड़ोस (देशों) को देखो और आप यह कहकर हमारे देश के भीतर दरार पैदा कर रहे हैं कि आप भी हिंदी बोलते हैं। लेकिन, उन्हें क्यों बोलनी चाहिए? लोगों को वही बोलने दीजिए जो वे चाहते हैं, आप उनके पीछे यह कहकर क्यों पड़े हैं कि देश में केवल एक ही भाषा बोली जाएगी।'

उन्होंने कहा, 'पंजाब के लोग पंजाबी में बोल सकते हैं, तमिल लोग तमिल में बात कर सकते हैं और अगर वे सहज हैं तो वे अंग्रेज़ी में बात कर सकते हैं। हमारे सभी अदालती फैसले अंग्रेजी में दिए जाते हैं। यह क्या है? 'हमें हिंदी बोलनी चाहिए। हमारे देश में ऐसा कुछ थोपना या यह कहना कि हम श्रेष्ठ हैं, आप हमारी भाषा सीखें, वे ऐसा कैसे कर सकते हैं?'

गायक ने कहा, 'आइए देश में लोगों को और विभाजित न करें। बहुत झमेले पहले से ही चल रहे हैं, एक और मुद्दा नहीं बनाते हैं।' इस बहस को आगे बढ़ाते हुए गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा, 'हिंदी फिल्म उद्योग को स्वयं इस पर विचार करना चाहिए कि हिंदी उनके दैनिक जीवन से गायब क्यों है। अंग्रेज़ी पढ़ना और जानना अच्छा है, लेकिन जिस दिन हिंदी फिल्मों के निर्माता रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी बोलना शुरू कर देंगे, हमारी फिल्मों की आत्मा एक बार फिर उठ खड़ी होगी। हिंदी फिल्म उद्योग न तो समाप्त हुआ है और न ही कभी होगा। थोड़ा आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है और हम एक धमाके के साथ वापस आएंगे।'

अजय देवगन की टिप्पणी ने हिंदी थोपने के मुद्दे पर एक व्यापक बहस छेड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के सिद्धरमैया और जनता दल-एस के एचडी कुमारस्वामी समेत कई अन्य लोगों ने भारत की भाषायी विविधता के समर्थन में वक्तव्य दिए थे।

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी