Follow us on
Thursday, April 25, 2024
BREAKING NEWS
जापान में 200 लोगों को लेकर जा रही एएनए की उड़ान से निकलता दिखा धुआं, सुरक्षित उतरा विमानखेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लालआरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने परवाम दल और कांग्रेस दोनों चुनावों में पीएफआई का समर्थन ले रहे हैं: अमित शाहसुरक्षित कल के लिए आज सशक्त बुनियादी ढांचे में निवेश की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदीहम पृथ्वी के संसाधनों के ओनर नहीं बल्कि ट्रस्टी हैं : राष्ट्रपति मुर्मूहिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बतायाBreaking : लुधियाना के पूर्व विधायक ने AAP से दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
World

बेलारूस युद्ध को समाप्त करने के लिए सबकुछ कर रहा है - लुकाशेंको

May 06, 2022 07:20 AM

मिंस्क (बेलारूस) - बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि वह युद्ध को रोकने के लिए ‘‘ सब कुछ कर रहे हैं।’’ लुकाशेंकों ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को दिए एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि रूस की यूक्रेन में यह कार्रवाई इस तरह से खिंचेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन वह इस समस्या में इतनी गहराई से नहीं गए कि कह सकें कि यह योजना के अनुरूप जाएगी। मैं एक बार फिर जोर देकर कहना चाहता हूं, मेरा मानना है कि यह अभियान खिंच गया है।’’ लुकाशेंको ने यूक्रेन पर ‘‘रूस को भड़काने’’ का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि बेलारूस शांति चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से किसी युद्ध को स्वीकार नहीं करेंगे। हम अब सब कुछ कर रहे हैं ताकि युद्ध न हो। आपको वास्तव में हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए, कि मेरी वजह से रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता शुरू हो गई है।’’

लुकाशेंको ने सवाल किया, ‘‘यूक्रेन के इलाके में प्रभावी तरीके से युद्ध हो रहा है, सैन्य कार्रवाई चल रही है, लोग मर रहे हैं... लेकिन क्यों वह इन वार्ताओं में रुचि नहीं ले रहा?’’

गौरतलब है कि रूस ने सैन्य अभ्यास के नाम पर पहले बेलारूस के क्षेत्र में अपने सैनिकों की तैनाती की और 24 फरवरी को शुरू सैन्य कार्रवाई के तहत उन्हें यूक्रेन में भेजा।

लुकाशेंको ने सार्वजनिक रूप से रूस की कार्रवाई का समर्थन किया था। उन्होंने मार्च महीने की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने बेलारूस पर हमले की योजना बनाई थी और मॉस्को की कार्रवाई से यह टला।

लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने वह मानचित्र भी पुतिन को दिखाया जहां से कथित हमला होने वाला था लेकिन अपने दावे को लेकर कोई अन्य सबूत वह नहीं दे सके। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह बेलारूस की सेना ने युद्धाभ्यास की घोषणा की थी जिसको लेकर यूक्रेन में चिंता बढ़ गई थी। लेकिन लुकाशेंको ने बृहस्पतिवार को यह कह कर आश्वस्त करने का प्रयास किया कि युद्धाभ्यास किसी को धमकाने के लिए नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी को धमकाते नहीं हैं और हम किसी को धमका नहीं रहे हैं और न ही ऐसा करेंगे। हम जानते हैं कि कौन हमारा विरोध करता है। इसलिए यहां पश्चिम में किसी तरह का संघर्ष, किसी तरह का युद्ध, निश्चित तौर पर बेलारूस के हित में नहीं है। इसलिए पश्चिम शांति से सो सकता है।’’

 
Have something to say? Post your comment
More World News
जापान में 200 लोगों को लेकर जा रही एएनए की उड़ान से निकलता दिखा धुआं, सुरक्षित उतरा विमान उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल : दक्षिण कोरिया इजराइल ने ईरान पर ड्रोन हमले के बारे में अमेरिका को आखिरी क्षणों में सूचना दी : इटली के विदेश मंत्री हांगकांग की इमारत में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत, 27 घायल पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए दो बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत और 20 घायल: पुलिस अमेरिका में भाजपा समर्थकों ने 20 शहरों में निकाली कार रैली भारत राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने में फिलीपीन का समर्थन करता है : जयशंकर हमास ने युद्धविराम के नए प्रस्ताव को खारिज किया, इजराइल पर प्रमुख मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया फ्लोरिडा के गवर्नर ने नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया पाबंदी वाले विधेयक पर मुहर लगाई कंधार के बैंक में आत्मघाती हमला, तीन की मौत, 12 जख्मी