Follow us on
Friday, April 19, 2024
BREAKING NEWS
Chandigarh News: जिला कांग्रेस मनीमाजरा ने तिवारी और लक्की को किया सम्मानितउप्र की आठ लोकसभा सीट पर पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कल, सुरक्षा के कड़े इंतजामHaryana News: पंचकूला में खाई में पलटी कार, एक की मौत, 4 घायलराहुल गांधी में अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है: राजनाथ सिंहBreaking: हरियाणा में कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बटवारा, दलाल बले नए वित्तमंत्रीईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क कीPunjab News: खन्ना में चलती कार में आग, गुरुद्वारा साहिब से हुई अनाउंसमेंट पर मदद के लिए पहुंचे लोगHaryana News: नगर निगम ने बागवानी कचरा उठाने के लिए खरीदी ट्रैक्टर ट्राली
Haryana

खेलो इंडिया: सिल्वर मेडल विजेता अमित श्योराण का गांव हसान पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत

May 07, 2022 04:00 PM
तोशाम(सीमा जोशी): कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में हसान निवासी अमित श्योराण ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए अपनी कबड्डी टीम को सिल्वर मेडल हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई। विजेता खिलाड़ी का गांव हसान पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
 
विजेता खिलाड़ी का यह सम्मान समारोह गांव हसान के मेन चौक में सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी एवं समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर आयोजित किया। सम्मान समारोह में पहुंचे द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी भारतीय कबड्डी टीम के कोच कैप्टन आसन कुमार सांगवान व सिल्वर मेडल विजेता अमित श्योराण को सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
 
समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैप्टन आसन कुमार सांगवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। गांव के युवाओं को पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में खान-पान की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी के प्रति युवाओं में जुनून पैदा हो गया है।
 
उसी की बदौलत आज आपके गांव के अमित श्योराण ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में गोल्ड मेडल जीतकर गांव व देश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान कोच सांगवान ने अपनी एकेडमी में युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही।
 
सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी के महासचिव जेपी हसांनिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज युवा हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनको तराशने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी समाज में फैली कुप्रथाओं को मिटाने के साथ-साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए भी सम्मान समारोह आयोजित करती है।
 
इस अवसर पर जयबीर मुंड, पूर्व जिला पार्षद प्रताप, सत्यवान तक्षक,अजय तक्षक, एडवोकेट संदीप बुढेड़ां,भलेराम श्योराण, मनफूल, कुलबीर धायल, निवर्तमान सरपंच अनिल, निवर्तमान सरपंच रूघबीर रोढा, चंद्रभान, एडवोकेट पूजा भुक्कल, मुकेश श्योराण, संदीप गौड़, सज्जन संडवा, राजपाल तक्षक, सुरेश नम्बरदार, रोहतास दहिया, शत्रुध्न पायल, अनुप तक्षक, गुणपाल श्योराण, भीम सामटीया, राकेश बेडवाल, नरेंद्र आदि मौजूद थे।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
Haryana News: पंचकूला में खाई में पलटी कार, एक की मौत, 4 घायल Breaking: हरियाणा में कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बटवारा, दलाल बले नए वित्तमंत्री Haryana News: नगर निगम ने बागवानी कचरा उठाने के लिए खरीदी ट्रैक्टर ट्राली Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कसा कांग्रेस पर तीखा तंज Breaking: महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत माता मनसादेवी मंदिर समेत तीनों मंदिरों में पहले दिन आया 21 लाख 09 हजार 347 रुपये चढ़ावा Haryana News: हरियाणा में सिविल जज एग्जाम का रिजल्ट जारी, 3 मार्च को हुई थी परीक्षा Haryana News: मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकंडरी विद्यालय में मनाया गया विक्रम संवत 2081 का नूतन वर्ष हरियाणा में आचार संहिता लागू होने के बाद से 14 करोड़ रु कीमत की शराब, मादक पदार्थ व नकद जब्त Haryana News: पंचकूला में होगा पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली के सूफी सांझ का आयोजन