Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Chandigarh

खालिस्तान झंडे लगाए जाने के चलते परवाणू बॉर्डर सील, हर वाहन की हो रही चेकिंग

May 09, 2022 03:24 PM
परवाणू: दूसरे राज्य की सीमा से सटे परवाणू मैं सुरक्षा बढ़नां आम बात हो गई है परन्तु यह सुरक्षा कभी बढ़ाई जाती है साथ गाड़ियों की तलाशी ली जाती है परन्तु कुछ दिनों बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाता है .  जनता का कहना है परवाणू बॉर्डर एरिया होने के कारण यहां की सुरक्षा कड़ी होनी चाहिए और यह प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए..
 
बता दे परवाणू शहर हरियाणा राज्य की सीमा के साथ सटा हुआ शहर है जहां से हज़ारों गाड़ियां आये दिन हिमाचल मैं प्रवेश करती है ज़्यादातर संख्या प्रदेश मैं घूमने आये सैलानियों की होती है वैसे तो हिमाचल शांत राज्य के नाम से जाना जाता है परन्तु इन दिनों हिमाचल मैं असंवैधानिक गतिविधियां होती दिख रही है जैसा पिछले दिनों प्रदेश का खूबसूरत शहर व् हिमाचल की दूसरी राजधानी कही जाने वाली तपोवन विधानसभा के गेट व् परिसर मैं अज्ञात लोगों द्वारा खालिस्तानी झंडे लगाए गए जो की दुर्भाग्यपूर्ण है । गौरतलब है की देश के सबसे शांत राज्य हिमाचल मैं इस प्रकार की गति विधिया बढ़ती दिख रही है जिस पर प्रशासन और सरकार को और अधिक कडा रुख अपनाने की ज़रुरत है..
 
प्रवेश द्वार परवाणू मैं तीन जगह से बॉर्डर लगते है जिसमे एक ओल्ड बेरियर, टी टी आर नेशनल हाइवे बेरियर और सेक्टर चार मैं एक छोटा बेरियर जहां से प्रवेश किया जा सकता है उन सभी बेरियर मैं पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है । सोमवार हिमाचल के डी जी संजय कुंडू छुट्टी पर होने के बावजूद परवाणू मैं सुरक्षा का जायज़ा लेने पहुंचे और मौके पर खड़े पुलिस के जवानो से मिल कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की..
 
परवाणू डी एस पी प्रणव चौहान ने कहा हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधान सभा धर्मशाला के विरूपण की घटना के बाद अंतरराज्यीय सीमा परवाणू पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी आपत्तिजनक वस्तु के लिए वाहनों की जांच की की जा रही है और आगे भी की जाती रहेंगी। यदि कोई असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश करता है, तो उसे राज्य की सीमा पर पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
जहां तक हिमाचल प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा की बात है तो पुलिस उप मंडल परवाणू एक महत्वपूर्ण बिंदु है जिसकी सीमा हरियाणा राज्य से सटी हुई है, डी एस पी चौहान ने कहा किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां तक पर्यटकों की बात है तो उनकी सुरक्षा और सुविधाओ के लिए हम सदैव तैयार हैं |
 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
हरियाणा में बदलेंगे मौसम के मिज़ाजः 16 जिलों में बारिश, 5 में ओले गिरने की संभावना बिना बिल के मोबाइल खरीदने से मना करने पर मोबाइल मार्केट में चली गोली Chandigarh News: चंडीगढ में 55 आदर्श मतदान केंद्रों में होगी रेड कार्पेट एंट्री Chandigarh News: मंदिरों में गूंजे जय बजरंग बली के जयकारे, धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला हरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया चंडीगढ़ में अगले चार दिन मौसम साफ रहेगाः तापमान में कोई बदलाव नहीं आने की संभावना सीबीआई जज सहित जिला अदालत के कई एडिशनल सेशन जजों के तबादले चंडीगढ़ सेक्टर-46 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज का 39वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित Chandigarh News: जिला कांग्रेस मनीमाजरा ने तिवारी और लक्की को किया सम्मानित