Follow us on
Friday, April 26, 2024
West Bengal

पश्चिम बंगाल: दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

June 03, 2022 02:33 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने शुक्रवार को दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए, जिसमें 10.98 लाख उम्मीदवारों में से 86.60 प्रतिशत छात्र पास हुए। डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि बांकुरा में स्थित रामहरिपुर रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल के अर्नब घराई और वर्द्धमान के सीएमएस स्कूल के रौनक मंडल ने 693 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि मालदा के गाजोल में आदर्शबनी अकादमी हाई स्कूल की कौशिकी सरकार और पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल विद्यासागर हाई स्कूल के रौनक मंडल ने 692 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। गांगुली ने बताया कि कुल 104 उम्मीदवारों ने शीर्ष दस में जगह बनाई है।

गांगुली ने कहा ‘‘बीते वर्षों की तरह इस बार भी जिलों ने कोलकाता से बेहतर प्रदर्शन किया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 97.63 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं।’’ उन्होंने अधिक जानकारी साझा किए बिना कहा, लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

गौरतलब है कि परीक्षा सात मार्च से 16 मार्च तक ऑफलाइन आयोजित की गई थीं। पिछले साल, महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थीं और बोर्ड द्वारा एक मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया था। गांगुली ने बताया 'अगले साल 23 फरवरी से चार मार्च तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित होंगी।'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया ,‘‘हमारे उत्तीर्ण छात्रों और माध्यमिक परीक्षा के रैंक-धारकों को बधाई! हमारे जिलों के लड़कों और लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वहींशहर के छात्रों ने भी हमें गौरवान्वित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूलों को बधाई। बोर्ड द्वारा परिणाम जल्दी घोषित किए गए हैं। 2023 में होने वालीं परीक्षा के कार्यक्रम भी घोषित किए गए हैं। उम्मीद से कम प्रदर्शन करने वालों को भविष्य में बेहतर तरीके से लड़ने का संकल्प लेना चाहिए।’’

 
Have something to say? Post your comment
More West Bengal News
पश्चिम बंगाल : संदेशखालि मामले में सीबीआई ने दर्ज की पहली प्राथमिकी निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर टीएमसी का धरना ‘कुकर्मों’ से ध्यान भटकाने की कोशिश : भाजपा लोकसभा चुनाव: बंगाल में पहले चरण के चुनाव में 37 उम्मीदवार, 10 हैं करोड़पति टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से केंद्रीय एजेंसियों के "दुरुपयोग" की शिकायत करेगा प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल के कूचबिहार में रैली को संबोधित करेंगे पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी ममता पर टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष का 95 वर्ष की आयु में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया आम चुनाव में भाजपा को तृणमूल से एक सीट भी अधिक मिली तो ममता सरकार गिर जाएगी : मजूमदार ममता ने कोलकाता में उस जगह का दौरा किया जहां पांच मंजिला इमारत ध्वस्त हुई