Follow us on
Friday, April 26, 2024
Haryana

तोशाम में सीवरेज व्यवस्था बदहाल, लोग परेशान

June 16, 2022 04:51 PM
तोशाम( सीमा जोशी):  तोशाम में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जिससे तोशाम वासियों का जीना मुहाल हो रहा है। गुरुवार को भी तोशाम के सिवानी मार्ग पर सीवरेज ओवरफ्लो होकर गंदा पानी बाहर आने से राहगीरों तथा दुकानदारों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीवरेज के गंदे पानी से सिवानी मार्ग से सुरेंद्र चौक तक सड़क लबालब नजर आई।
 
उल्लेखनीय है कि तोशाम में पिछले काफी समय से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जिसके कारण तोशामवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। गुरुवार को भी स्थानीय सिवानी मार्ग पर महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार के नजदीक सीवरेज ओवरफ्लो का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा जिससे दुकानदारों व राहगीरों को बदबू के साथ अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दुकानदार शुभम शर्मा, विजय काठपालिया, सुनील गोयल, दिनेश शर्मा मीरानिया आदि ने कहा कि आए दिन सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण उनका दुकान पर बैठना नरकिय जीवन जीने जैसा होता है।
 
उनका कहना था कि ओवरफ्लो हो इस शिविर से निकलने वाले गंदे पानी से बहुत बुरी बदबू उठती है जिससे उनको एक-एक सांस भी सोच-समझ कर लेना पड़ता है। इसके अलावा सड़क पर यह गंदा पानी फैलने की वजह से राहगीरों को भी पैदल चलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस प्रकार प्रतिदिन विभिन्न जगहों से सीवरेज के ओवरफ्लो होने के कारण तोशामवासी नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। दुकानदारों का कहना था कि अनेक बार संबंधित विभाग को शिकायत करने के पश्चात भी समस्या जस की तस है जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान करके उन्हें गंदगी से छुटकारा दिलवाया जाए।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे शिवालिक एरिया संघर्ष समिति के किसान पर्यावरण विषय पर आयोजित विशेष लैक्चर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियो ने लिया भाग मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुना किसानों का दर्द, ओलावृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा