Follow us on
Friday, April 19, 2024
BREAKING NEWS
Chandigarh News: जिला कांग्रेस मनीमाजरा ने तिवारी और लक्की को किया सम्मानितउप्र की आठ लोकसभा सीट पर पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कल, सुरक्षा के कड़े इंतजामHaryana News: पंचकूला में खाई में पलटी कार, एक की मौत, 4 घायलराहुल गांधी में अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है: राजनाथ सिंहBreaking: हरियाणा में कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बटवारा, दलाल बले नए वित्तमंत्रीईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क कीPunjab News: खन्ना में चलती कार में आग, गुरुद्वारा साहिब से हुई अनाउंसमेंट पर मदद के लिए पहुंचे लोगHaryana News: नगर निगम ने बागवानी कचरा उठाने के लिए खरीदी ट्रैक्टर ट्राली
Haryana

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव: जींद में बीजेपी की अनुराधा सैनी जीती, नरवाना, उचाना,सफीदों में निर्दलीयों का कब्जा

June 22, 2022 04:02 PM
जींद(सुरेन्द्र कुमार ): जींद, उचाना, सफीदों व नरवाना शहरी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जींद नगर परिषद में बीजेपी की उम्मीदवार अनुराधा सैनी ने जीत हासिल की है। वहीं नरवाना नगर परिषद में मुकेश मिर्धा, उचाना नगर पालिका में विकास उर्फ काला व सफीदों नगर पालिका में अनिता रानी को जीत मिली है।

जींद नगर परिषद में बीजेपी की उम्मीदवार अनुराधा सैनी ने जीत हासिल की है। जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सविता कुंडू रही, उन्होंने 13045 मत हासिल किए। तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार निशा लखीना रही। उन्होंने 11873 मत हासिल किए। चौथे पर आप पार्टी की उम्मीदवार डा. रजनीश जैन ने 9374 मत हासिल किए। पांचवें नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत कौर चौहान ने 6215 मत हासिल किए। जींद में कुल 31 वार्ड हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 205 है। इनमें पुरुष मतदाता 63 हजार 306 हैं तथा महिला मतदाताओं की संख्या 56 हजार 896 है, जबकि शहर में 3 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं। पार्षद पद का चुनाव लडऩे के लिए 122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे। 
 
वहीं नरवाना नगर परिषद चुनाव में मुकेश मिर्धा ने 10432 वोट लेकर जीत हासिल की। वहीं कनिका 10090 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही। संतोष भूषण को 5838 वोट मिले। उचाना नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए विकास उर्फ काला ने जीत हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर सज्जन चौधरी रहे। उचाना में कुल 13 वार्ड हैं। 7 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव ल?ा था तो वहीं 23 प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए मैदान में उतरे। यहां कुल 12 हजार 506 मतदाता है। चुनाव से पहले ही वार्ड 4, 7, 11 व 13 में सर्वसम्मति हो गई थी। सफीदों नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर अनिता रानी ने जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर मंजू रोहिल्ला रही। सफीदों में कुल 17 वार्ड हैं। 9 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए व 50 प्रत्याशी पार्षद के बनने के लिए चुनाव लड था। यहां कुल 24 हजार 407 मतदाता है।
 
जींद निकाय चुनाव के अध्यक्ष
नप क्षेत्रनाम     पार्टी
जींदअनुराधा सैनी  बीजेपी
नरवानामुकेश रानी   निर्दलीय
सफीदोंअनिता रानी   निर्दलीय
उचानाविकास   निर्दलीय
 
जींद में वार्डों से जीतने वाले उम्मीदवार
वार्ड 1राजबाला
वार्ड 2गीता रानी
वार्ड 3हरपाल राणा
वार्ड 4सीमा देवी
वार्ड 5अर्चना
वार्ड 6संजय
वार्ड 7सुनील
वार्ड 8गुलशन
वार्ड 9ममता
वार्ड 10किरण
वार्ड 11हरीश अरोड़ा
वार्ड 12राकेश
वार्ड 13राजकुमार
वार्ड 14रेणू
वार्ड 15नरेश सैनी
वार्ड 16जयभगवान
वार्ड 17सुशीला
वार्ड 18प्रदीप
वार्ड 19संजय
वार्ड 20महावीर रेढू
वार्ड 21सतपाल
वार्ड 22संतोष
वार्ड 23सुनीता
वार्ड 24अनिल
वार्ड 25आजाद
वार्ड 26सियाराम
वार्ड 27महिपाल
वार्ड 28निकिता
वार्ड 29प्रवीण देवी
वार्ड 30सतीश
वार्ड 31संजय गोयल
 
 
22जींद1-जीत के बाद जींद मेें बीजेपी विधायक के साथ नवनिर्वाचित चैयरपर्सन अनुराधा सैनी
22जींद2-फाइल फोटो-राज्यसभा सांसद कृ ष्ण लाल पंवार के साथ अनुराधा सैनी।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
Haryana News: पंचकूला में खाई में पलटी कार, एक की मौत, 4 घायल Breaking: हरियाणा में कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बटवारा, दलाल बले नए वित्तमंत्री Haryana News: नगर निगम ने बागवानी कचरा उठाने के लिए खरीदी ट्रैक्टर ट्राली Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कसा कांग्रेस पर तीखा तंज Breaking: महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत माता मनसादेवी मंदिर समेत तीनों मंदिरों में पहले दिन आया 21 लाख 09 हजार 347 रुपये चढ़ावा Haryana News: हरियाणा में सिविल जज एग्जाम का रिजल्ट जारी, 3 मार्च को हुई थी परीक्षा Haryana News: मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकंडरी विद्यालय में मनाया गया विक्रम संवत 2081 का नूतन वर्ष हरियाणा में आचार संहिता लागू होने के बाद से 14 करोड़ रु कीमत की शराब, मादक पदार्थ व नकद जब्त Haryana News: पंचकूला में होगा पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली के सूफी सांझ का आयोजन