Follow us on
Friday, March 29, 2024
BREAKING NEWS
प्रिंट मीडिया को आदर्श आचार संहिता के नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रसारण करना चाहिए: अनुराग अग्रवाल अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी स्टार प्रचारकों में शामिलकेजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं, उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवालChandigarh News: कमानीदार चाकू रखने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारकेवल कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी जम्मू कश्मीर की पीड़ा को समझ सकते हैं: महबूबा मुफ्तीराहुल का कटाक्ष: मनरेगा श्रमिकों को बधाई कि प्रधानमत्री ने मजदूरी सात रुपये बढ़ा दीसक्सेना के बयान पर केजरीवाल ने कहा: यह एक राजनीतिक साजिश हैBreaking: केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पैरवी की, कहा- क्या CM की गिरफ्तारी के लिए 4 बयान काफी हैं
Himachal

Himachal Politics: मुकेश अग्निहोत्री पर जयराम का पलटवार, बोले- उनकी बयानबाजी से उनके दल के ही नेता परेशान

June 23, 2022 04:01 PM
सोलन: त्रिदेव सम्मेलन के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए महतवपूर्ण है। त्रिदेव का मतलब है ब्रह्मा विष्णु महेश और वहीं कार्य बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता करते है। उन्होंने कहा कि पार्टी में विभिन्न दायित्व होते है,लेकिन हो काम बूथ स्तर पर एक कार्यकर्ता करता है वो एक पार्टी के लिए अहम है,उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर बैठा कार्यकर्ता पार्टी के लिए मिल का पत्थर साबित होता है और ऐसे ही कार्यकर्ता से मिलकर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अब चुनावी रण शुरू होने वाला है,ऐसे में आज से यज्ञ शुरू हो चुका है और हम हमने त्रिदेवों के साथ मिलकर तैयार है । सीएम जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जितने भी मुख्यमंत्री आज तक हिमाचल प्रदेश में हुए हैं वह ओक ओवर में ही रहे हैं ऐसे में लगातार वो इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं कि उसे खाली कर दें,उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुकेश बयानबाजी कट रहे है,आज कांग्रेस दल के वरिष्ठ नेता ही उनसे परेशान हो चुके हैं।


● कांग्रेस के गढ़ में हमने लगाई है एकजुटता के साथ हैट्रिक 
जयराम ने कहा कि कभी शिमला संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ होता था तो डर लगता था कि भाजपा आएगी भी या नहीं,लेकिन जब भाजपा ने पुरजोर मेहनत की तो आज तीसरी बार भाजपा शिरकत संसदीय क्षेत्र पर कब्जा करके बैठे है। जीत का दौर अब ये जारी रहने वाला है। जयराम ने कहा कि जनता के सहयोग से ही भाजपा जीती और सता में आई, उन्होंने कहा कि अभी तक के सरकार के कार्यकाल में हर बर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया गया है।

● विपक्ष पर बरसे जयराम, बोले झूठ का ले रही है सहारा
सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ का सहारा लेकर आज मुद्दे बनाये जा रहे है,विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में हार के डर से अब कांग्रेस ऐसी बाते बोल रही है जो कि बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी बात का इंतजार कर रही है हमारी बारी आने वाली है लेकिन समय बदलेगा रिवाज बदलेगा, और भाजपा मिशन रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि देशभर में  हिमाचल संगठन के मामले में सबसे मजबूत है। नारा देकर रिवाज नहीं बदलेगी लेकिन इसके लिए काम करना होगा। मोदी जी अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए योजना लेकर आ रहे है। 

● कांग्रेस के प्रधानमंत्री शिमला आकर ठंडी हवाओं में लेते थे नींद का आनंद
कांग्रेस के नेता इनदिनों चिंतित दिखाई दे रहे है,क्योंकि उनके प्रधानमंत्री आजतक मॉल रोड़ पर घूमते हुए नहीं दिखाई दिए,सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री आते थे तो वो ठंडी हवाओं में सोकर चले जाते थे,सीएम ने कहा कि मोदी जी पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल मे अबतक 7 बार हिमाचल आ चुके है जो कि हिमाचल के लिए सौभाग्य की बात है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पीएम के आने पर सवाल उठाये है लेकिन कांग्रेस के मित्र ये नहीं जानते कि हिमाचल पीएम मोदी का दूसरा घर है,और बिन मांगे वो बहुत कुछ देकर जाते है।

● कांग्रेस के नेता कह रहे हम सता में आएंगे तो जयराम की नीतियों को करेंगे रद्द
उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस के एक नेता बयानबाजी कर रहे है कि कांग्रेस आएगी तो जयराम सरकार की स्किमो को बन्द कर देंगे,उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में भाजपा ने हिमाचल में क्या किया है ये जनता जानती हस इसका जवाब हमे विपक्ष को विपक्ष को जनता जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में वृद्धा पेंशन, हिमकेयर योजना, गृहिणी सुविधा योजना चलाई है,स्वालम्बन योजना चलाई है लेकिन कांग्रेस कह रही है कि हम इन योजनाओं को बन्द करेगें। उन्होंने कहा कि हमे जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। 

●  हम सता में आये,सता से गए लेकीन इस बार न ताज बदलेंगे न राज बदलेंगे बस..रिवाज बदलेंगे
सीएम जयराम ने कहा कि क़ई बार व्यस्तता के चलते कुछ जगह पर विकास कम हुआ है लेकिन रिवाज बदलो और दिसम्बर में सरकार बनाकर लाओ जहां कमी होगी वहां सरकार बनते ही पूर्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम क़ई बार सता में आये, सता से गए लेकीन इस बार सबकूछ बदलकर रिवाज बदलकर मिशन रिपीट करेंगे।





भाजपा त्रिदेव पार्टी के ब्रह्मा विष्णु महेश : कश्यप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने पुलिस मैदान में त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस विशाल सम्मेलन को देखने के लिए लंबी यात्रा तय की है, जिसने हिमाचल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के काम को याद करते हैं और उनका काम करना हमारे जीवन का संकल्प है।  हम तब तक काम करेंगे जब तक हम हिमाचल में एक बार फिर मजबूत सरकार बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी त्रिदेव सम्मेलन पूरी तरह सफल रहे हैं, हमीरपुर में 97%, मंडी में 90%, कांगड़ा में 94% और शिमला में 93% उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि हमारे त्रिदेव हमारी पार्टी के भ्राम, विष्णु और महेश हैं।  वे हमारी पार्टी के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे त्रिदेव भाजपा की सभी योजनाएँ को बूथ स्तर पर क्रियान्वित करते हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में हमारी डबल इंजन सरकार है और इस सरकार ने हमारे राज्य को विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाएं दी हैं। आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी कई योजनाएं हैं जो दुनिया भर में जानी जाती हैं।
 जब भाजपा सत्ता में आती है तो जनता योजनाओं की बात करती है लेकिन जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो जनता केवल घोटालों की बात करती है। कांग्रेस घोटालों की पार्टी है, लोगों का उन पर से पूरा विश्वास उठ गया है।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सेना और युवाओं के लिए गेम चेंजर साबित होगी।  यह योजना देश को मजबूत और हमारे युवाओं को अनुशासित बनाएगी। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाया है और भारत जल्द ही विश्व गुरु बनेगा।
 
Have something to say? Post your comment
More Himachal News
हिमाचल: छात्रा से बलात्कार के आरोप में विश्वविद्यालय का प्रोफेसर हिरासत में हिमाचल में काठा में पंखे बनाने वाली कंपनी में भड़की आग, लाखों का नुकसान हिमाचल प्रदेश: पंचायत ने नशा करने वालों के परिवारों को जुर्माना भरने का दिया आदेश गीता कपूर, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने नंगल में एसजेवीएन की सौर परियोजनाओं का दौरा किया हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन से सोलन के पास शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पांच घंटे तक अवरुद्ध रहा Himachal News: लोकसभा चुनाव के लिए बैनर, वाहन, टेंट की दरें तय हिमाचल प्रदेश में ‘कॉटन कैंडी’ के उत्पादन, भंडारण और वितरण पर एक साल के लिए रोक विशेष राहत पैकेज के तहत लगभग 22 हजार आपदा प्रभावितों को दी गई वित्तीय सहायता: मुख्यमंत्री Himachal News : हिमाचल में इंटरनेशनल शिवरात्रि फेस्टिवल, कल निकलेगी माधव राय की पहली जलेब सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे खेलो इंडिया के पदक विजेता: अनुराग ठाकुर