Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Chandigarh

Chandigarh: लूट मामले में 4 नाबालिग आरोपी हुए गिरफ्तार

August 18, 2022 11:27 AM
चंडीगढ़,(सोनिया अटवाल): लूट के केस में चंडीगढ़ पुलिस ने धनास के 4 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से लूट का एक केस भी सुलझ गया है। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने  यह केस दर्ज किया था। चंडीगढ़ के गांव दरिया के विनोद कुमार मामले में शिकायतकर्ता थे। वह चंडीगढ़ में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। वह सुबह साढ़े 3 बजे सेक्टर-43 आईएसबीटी से सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट 4 सवारियों को लेकर गए थे। जब वह सवारियों समेत सेक्टर-26 के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो एक पैसेंजर ने कहा कि उसे टॉयलेट जाना है। ऑटो रुकवाया गया। इसी दौरान बाकी पैसेंजर्स भी उतर गए। इनमें से 2 ने ऑटो चालक के हाथ पकड़ लिए। वहीं तीसरे ने मारपीट शुरू कर दी। इतने में टॉयलेट के लिए उतरा युवक भी आ गया और मोबाइल फोन समेत कैश वाले गल्ले में पड़ा आधार कार्ड, पैन कार्ड, कुछ बिल और पर्स लूट लिया। पर्स में 650 रुपए थे।
 
जुवेनाइल होम से बाहर आकर बनाया गैंग
 
पुलिस का कहना है कि चारों जुवेनाइल काफी तेज हैं। इनमें से एक ट्रैसपासिंग और चोरी के मामले में जुवेनाइल होम, सेक्टर-25 में बंद रह चुका है। 6 मार्च 2022 को उसके खिलाफ सारंगपुर थाने में केस दर्ज हुआ था। 23 मई को वह बाहर आया और उसने नया गैंग बना लिया। इसके बाद गैंग ने लोगों को लूटना शुरू कर दिया। इनका आसान शिकार ऑटो ड्राइवर होते थे, जो ग्रेन मार्केट या बस स्टैंड के रूट पर होते थे। इन चारों को पुलिस ने जुवेनाइल होम भिजवा दिया है।
 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
हरियाणा में बदलेंगे मौसम के मिज़ाजः 16 जिलों में बारिश, 5 में ओले गिरने की संभावना बिना बिल के मोबाइल खरीदने से मना करने पर मोबाइल मार्केट में चली गोली Chandigarh News: चंडीगढ में 55 आदर्श मतदान केंद्रों में होगी रेड कार्पेट एंट्री Chandigarh News: मंदिरों में गूंजे जय बजरंग बली के जयकारे, धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला हरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया चंडीगढ़ में अगले चार दिन मौसम साफ रहेगाः तापमान में कोई बदलाव नहीं आने की संभावना सीबीआई जज सहित जिला अदालत के कई एडिशनल सेशन जजों के तबादले चंडीगढ़ सेक्टर-46 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज का 39वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित Chandigarh News: जिला कांग्रेस मनीमाजरा ने तिवारी और लक्की को किया सम्मानित