Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Himachal

Shimla : हि.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की 238वीं बैठक हुई आयोजित

September 23, 2022 11:35 AM
शिमला : उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से वर्ष 2018 से 2022 तक 9766 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। यह जानकारी उन्होंने बोर्ड की 238वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवधि के दौरान बोर्ड के माध्यम से 1566 औद्योगिक इकाइयां को सहायता प्रदान की गई।  
 
उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 104.34 प्रतिशत वित्तीय तथा 101.15 प्रतिशत भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान इस कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर तक 16.82 लाख रुपये मार्जिन राशि के 454 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रायोजित किए गए हैं। बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। 
 
बैठक की कार्यवाही का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत भारद्वाज ने किया। बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य सागर दत्त भारद्वाज, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, विशेष सचिव किरण भड़ाना, राज्य नोडल अधिकारी संजीव जस्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
Have something to say? Post your comment
More Himachal News
यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की अधिसूचना जारी, 20 किलो की पैकिंग में बिकेगा सेब हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हिमाचल में कांग्रेस की वादाखि़लाफ़ी के प्रति आक्रोशः अनुराग ठाकुर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति लचर, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले : डॉ सीमा ठाकुर कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम ठाकुर शिमला: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित पांच लोग गिरफ्तार, हेरोइन बरामद दो सप्ताह में भी नहीं सुधरी बददी-बरोटीवाला रोड की दशा मोदी ने हिमाचल को निराश किया, गडकरी ने राजमार्ग से संबंधित मुद्दों का समाधान किया: प्रतिभा सिंह Himachal News: नैना देवी में सड़क दुर्घटना में महिला श्रद्धालु की मौत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बारिश के कारण 168 सड़कों को बंद किया गया