Follow us on
Friday, April 26, 2024
Haryana

क्षेत्रवासियों की जागरुकता व विभागीय प्रयासों से कंटेनर इंडेक्स 1% से भी कम हुआ है : डा. राजीव नरवाल

October 04, 2022 12:21 PM
कालका (सुभाष कोहली): उपमण्डल हस्पताल कालका के अधीन चल रहे डेंगू मामलों पर लगातार शिकंजा कसते हुए वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव नरवाल के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य निरीक्षक सन्दीप कुमार की सुप्रविजन में सुभम गिल और अभिमन्यु, ब्रीडर चेकर संदीप, आशीष, रितेश, जगमेश, रेनू बाला, चंदा, राम, सचिन, राकेश, पुष्पेंद्र, राहुल, आदि की 10 टीमों ने भैरों की सेर, गांव टिपरा, टिपरा कॉलोनी, गांव टगरा शाहू, टगरा कली राम, टगरा हंशुआ के घर-घर जाकर चेकिंग की।
 
लगातार कंटेनर इंडेक्स घट कर 0.8 प्रतिशत रह गया है। अब तक कालका पिंजोर में डेंगू प्रमाणित 1 मौत हुई है। सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी के दौरान लोगों को समझाया और डेंगू से बचाव के तरीके बता जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने कंटेनर में पानी स्टोर करो लेकिन उसे रूटीन में 2-3 दिन तक प्रयोग कर लो जिससे लार्वा ही पैदा नहीं होगा। 
 
डा.नरवाल ने बताया कि उपमंडल हस्पताल कालका में दिनांक 03-10-2022 को 548 ओपीडी में से 164  बुखार के मरीज आए जिनमे से 82 की सीबीसी और पिंजौर कालका हस्पताल में कुल 51 एलाइजा टेस्ट हुए जिनमे पिछले टेस्ट समेत 45 पॉजिटिव पाए गए। बुखार के 20 मरीजों को एडमिट किया गया है पिछले एडमिट मरीज में से 12 को डिस्चार्ज कर दिया और एक मरीज को नागरिक हस्पताल पंचकुला के लिए रैफर किया गया है। एरिया में बारिश के दिनों में लोग पानी को अधिक स्टोरेज करते है जिससे लार्वा मिलता है इसलिए घर-घर जाने वाली टीम डेंगू जागरूकता के पम्पलेट, हेल्थ टाक्स दे रही है।
 
डेंगू से बचने के लिए लोगों को मोटिवेट कर रही है। डेंगू के प्रति जागरूक करने के माइक द्वारा अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है। डेंगू की घर-घर जाकर कर रही स्वास्थ्य विभाग की सोर्स डिडक्शन टीमों के साथ नगर परिषद की टीम फॉगिंग भी लगातार कर रही है। बारिश के दिनों में पानी इक्कठा होने से लार्वा हर छोटे से छोटे बर्तन में मिल सकता है जैसे बोतल का ढक्कन, बेकार पड़े छत पर जूते, टायर, दीवाली के दिये, कोई भी टूटा डिब्बा, गमला, बेकार हुई फूटबाल, प्लास्टिक फाइबर की शीट, आदि कोई भी कंटेनर में लार्वा मिलना लाजमी है, इसलिए पानी को खुले में इकट्ठा ना होने दें।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे शिवालिक एरिया संघर्ष समिति के किसान पर्यावरण विषय पर आयोजित विशेष लैक्चर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियो ने लिया भाग मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुना किसानों का दर्द, ओलावृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा