Follow us on
Wednesday, April 24, 2024
BREAKING NEWS
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावतामनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजारक्त में शर्करा की मात्रा में वृद्धि के बाद केजरीवाल को दिया गया इंसुलिन, आप ने कदम का स्वागत कियागुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचलाहरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कियाहिमाचल में कांग्रेस की वादाखि़लाफ़ी के प्रति आक्रोशः अनुराग ठाकुरशिरोमणि कमेटी ने धार्मिक परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 1549 विद्यार्थियों को 29 लाख 88 हजार की छात्रवृत्ति राशि
Haryana

परेड ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में आज जलेगा 70 फुट का रावण, 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना

October 04, 2022 06:31 PM
पंचकूला:  सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में बुधवार को दशहरा समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। परेड ग्राउंड के चारों तरफ बैरिकेटिंग की गई है। पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं। श्रीमाता मनसा देवी चैरिटेबल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट दशहरा कमेटी एवं आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब पंचकूला की ओर से यह दशहरा समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। 
 
पत्रकारों से बातचीत में श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट के चीफ पैटर्न सतपाल गर्ग, चेयरमैन विष्णु गोयल, महासचिव संदीप गुप्ता, आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के चेयरमैन मुंशी राम अरोड़ा, प्रधान रमेश चड्ढा, डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि इस बार 70 फुट का रावण बनाया गया है, जिसे 6.15 पर दहन किया जाएगा। इससे पहले 1 बजे से 4 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शाम 4 से 5 बजे तक मशहूर गायक ताऊ तेजपाल कुरुक्षेत्र वाले अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 
 
परेड ग्राउंड में राम-रावण सेना के बीच युद्ध होगा। भगवान श्री राम द्वारा रावण वध के बाद रावण दहन होगा। विष्णु गोयल, संदीप गुप्ता, रमेश चड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल मुख्य अतिथि होंगे। अति विशिष्ट अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, रायल स्टेट ग्रुप के सीएमडी प्रवीण कंसल होंगे। 
 
विष्णु गोयल ने बताया कि इस बार परेड ग्राउंड में दशहरा समारोह होने के कारण केवल 70 फुट का रावण बनाया गया, क्योंकि आसपास उससे 2 गुना क्षेत्र छोडऩा पड़ता है। इससे पूर्व पंचकूला में 210 फुट का रावण जलाया जा चुका है, लेकिन उसके लिए शालीमार ग्राउंड का चयन किया गया था। यहां पर 70 फुट से बड़ा रावण नहीं जल सकता है। उन्होंने बताया कि दमकल गाडिय़ां ग्राउंड के अंदर और बाहर खड़ होंगी। रमेश चड्ढा ने बताया कि इस दौरान शानदार झांकियां भी निकाली जाएंगी। 
 
बुधवार रात को ही भगवान श्रीराम का राजतिलक शालीमार ग्राउंड में स्टेज पर होगा। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट दशहरा कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल, अमित गोयल, कोषाध्यक्ष हरीश साहनी, आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब के उपाध्यक्ष सुभाष पपनेजा, संरक्षक अशोक वर्मा, राकेश शर्मा, सुरेंद्र बंसल, वरिष्ठ उपप्रधान ज्ञान सिंह, अमित गोयल, उपप्रधान प्रदीप कंसल, महासचिव लीलाधर सचदेवा, सचिव निशांत आनंद,
 
कोषाध्यक्ष कृष्ण चौहान, प्रबंधक अंचित आनंद, संयुक्त सचिव सुंदरलाल कंसल, प्रचार सचिव रवीश गौतम, सह प्रबंधक पंकज सिंगला, सहकोषाध्यक्ष विपिन भाटिया, निदेशक एवं मेकअप निदेशक विजय सक्सेना, निदेशक पवन शर्मा, उपनिदेशक मेकअप रोबिन सक्सेना, दृश्य निदेश विशाल चड्ढा, स्टोर प्रबंधक राजीव गांधी, बाबी अग्रवाल, चंद्रमोहन शर्मा, मनीष कंसल, राजीव बांगा, बांके बिहारी अरोड़ा, मुकेश सिंगला, गुलशन गिरधर, जतिन राजपूत, अभय जैन, अतुल भटनागर उपस्थित थे।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे शिवालिक एरिया संघर्ष समिति के किसान पर्यावरण विषय पर आयोजित विशेष लैक्चर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियो ने लिया भाग मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुना किसानों का दर्द, ओलावृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा Haryana weather: हरियाणा के चार जिलों में गिरे ओले, दो महीने में चार बार हुई बारिश Punjab News: घर की छत गिरने से 3 गंभीर रूप से जख्मी, बुजुर्ग महिला की मौत Haryana News: विद्यार्थियो की वोट बनवाने के लिए हुआ विशेष कैम्प का आयोजन