Follow us on
Tuesday, April 16, 2024
Chandigarh

Haryana Panchayat Election Update : जल्द बज सकता है पंचायत चुनाव का बिगुल,CM ने चुनाव आयोग से की सिफारिश

October 06, 2022 02:01 PM

चंडीगढ़,(वेदपाल): प्रदेश में पंचायत चुनावों का बिगुल इसी माह बज सकता है। इसके संकेत खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ओर से पंचायत चुनाव को लेकर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को सिफारिश भेज दी है। चुनाव की घोषणा आयोग करेगा। प्रदेश में आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव भी हो सकते है। हालांकि चरणबद्ध तरीके से आयोजित होने वाले पंचायत चुनाव में हिसार व साथ लगते जिलों में चुनाव किसी अन्य चरण में होने की संभावना है ताकि पहले उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो सके।

प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 71 हजार 763 पदों पर चुनाव होना है। इनमें 6226 पद सरपंच, 62 हजार 40 पंच, 143 पंचायत समितियों के 3086 सदस्य और 22 जिला परिषदों के 411 सदस्य शामिल हैं। पिछले महीने संपन्न हुई ड्रा प्रक्रिया के तुरंत बाद पंचायती राज विभाग ने 30 नवंबर तक चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करते हुए गेंद सीधा चुनाव आयोग के पाले में फेंक दी।

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को लिख गया है। चुनाव आयोजित करवाना आयोग का काम है।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ में कल हो सकती है बारिश, तापमान में आएगी गिरावट Chandigarh News: AAP नेता संजय सिंह के चंडीगढ़ पहुंचने पर CM मान ने किया स्वागत Chandigarh News: एमसीएम ने अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया चंडीगढ़ में वेज की जगह भेजा नॉन वेज हॉट डॉग: उपभोक्ता आयोग ने लगाया 25 हजार जुर्माना ट्राईसिटी के अंगद चीमा मैसूर के यशस चन्द्रा और ईटालियन गोल्फर मिशेल ओरटोलानी के साथ संयुक्त बढ़त पर Chandigarh News: नई शिक्षण विधियों को सीखने के लिए शिक्षकों को दिया जाएगा 8 अप्रैल से चार दिवसीय प्रशिक्षण Chandigarh News: पीजीआई में 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा महिला के घर में जबरन घुस किया हथियारों से हमला: पीड़िता की कार को पहुंचाया नुकसान, FIR दर्ज Chandigarh News: चंडीगढ़ अदालत से प्रदीप किलेर को मिली जमानत, बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदीः जल्द होगी रैली की तारीख तय, हरियाणा-पंजाब, हिमाचल के नेता रहेंगे मौजूद