Follow us on
Friday, March 24, 2023
Haryana

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी जन समस्याएं

January 30, 2023 06:00 PM

पंचकूला:  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर-6 स्थित हुड्डा फील्ड हाॅस्टल में जनता दरबार के माध्यम से जन समस्यायें सुनी और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने सभी समस्याओं को बड़े धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिये। ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुप्ता से मुलाकात की और बताया कि वे पिछले 50 सालों से ओल्ड पंचकूला में दुकानदारी कर रोजी रोटी कमा रहे है परंतु अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच-22 पर सड़कों को चोड़ा करने व चौक बनाने के लिये दुकानों को उठाने के लिये निशानदेही कर दी गई है।

उन्होंने गुप्ता से अनुरोध किया कि जब तक उन्हें कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध ना करवा दिया जाये तब तक उनकी दुकानों को ना उठाया जाए। दुकानदारों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये गुप्ता ने ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में हर संभव प्रयास करेंगे।   काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर गुप्ता ने उपायुक्त महावीर कौशिक से फोन के माध्यम से बातचीत की और उन्हें तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के लिये कहा।

यह कमेटी जिला में स्थित काॅमन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगी कि वहां लोगों से सरकार द्वारा तय शुल्क ही लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूलता है तो तुरंत उसका लाईसेंस रद्द किया जाये। गांव रामगढ़ में दो भाईयों के आपसी विवाद में पुलिस द्वारा मारपीट करने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुये गुप्ता ने पुलिस आयुक्त को फोन पर मामले की जांच करने और दोषी के विरूद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिये। गांव रामगढ़ के ही एक अन्य मामलें में नंबरदार और पार्षद गुरमीत सिंह ने गुप्ता को शिकायत दी कि कई जगह पेड़ों पर बिजली की खुली तारे लटक रही है, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता हैं। 

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी अभी तक तारे नहीं हटाई गई। इस पर गुप्ता ने बिजली विभाग के संबंधित एसडीओ को फोन पर आज शाम तक बिजली की तारों को हटवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गांव कोट निवासी मोहन लाल धीमान ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी कि उनके प्लाॅट में बिजली विभाग द्वारा ट्रांस्फार्मर लगाया हुआ है, जिस कारण वे वहां कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे है और उन्हें बिजली विभाग द्वारा इस ट्रांसफोर्मर को हटाने के लिये पैसे जमा करवाने के लिये कहा जा रहा हैं।

गुप्ता ने इस पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह से फोन पर बातचीत की और उन्हें बताया कि यह केवल पंचकूला की नहीं बल्कि पूरे राज्य की समस्या है और इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिये ताकि आम नागरिक परेशान ना हो। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कई स्थानों पर लोगों की निजी भूमि में बिजली के खंभे व ट्रांसफोर्मर लगाये हुये हैं, जिसकी वजह से लोगों को अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

 गुप्ता ने कहा कि वे एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होनंे कहा कि यह रेलवे ओवर ब्रिज पंचकूलावासियों विशेषकर सेक्टर-19 के लोगों की एक चिरलंबित मांग थी। इस ओवर ब्रिज के बनने से सेक्टर-19 के निवासियों के लिये आवागमन और सुगम होगा।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, एक घुसपैठिए की मौत ई-टेंडरिंग की जंग, अब जंतर-मंतर पर धरना देगी सरपंच एसोसिएशन दिल्ली के बाद अब MP में आया भूकंप, 4 रही तीव्रता, डर के चलते घर से बाहर निकले लोग हरियाणा में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, किसानों की फिर बढ़ सकती मुश्किलें खबर का असर: खबर छपने के बाद कालोनी में टूटे पड़े सीवरेज गटर की हुई मरम्मत सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से करीब 350 लोग बीमार, शहर में रेड मार रही खाद्य विभाग की टीम हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: अब क्लास 1 से 3 के लिए नहीं जारी होगी रिपोर्ट कार्ड, ऐसे चेक होगी योग्यता पंचकूला: पोषण पखवाड़े के आयोजन को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक कालका: चैत्र नवरात्रों के शुभारंभ के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा अंबाला: वेश्यावृत्ति की सूचना पर DSP की रेड, न्यू दयालबाग में मकान में चल रहा था धंधा