Follow us on
Friday, March 24, 2023
Politics

जयपुर: प्रदेश में मजबूत होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम -मुख्यमंत्री ने 100.99 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी

January 31, 2023 03:27 PM

जयपुर: राज्य में सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100.99 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, यह सिस्टम प्रदेश के राजमार्गों तथा मुख्य सड़कों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने एवं नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, ओवर स्पीड एवं ओवरलोड वाहनों की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

हाल ही में, राज्य सरकार द्वारा जयपुर स्थित हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खोला गया है। रोड सेफ्टी एक्ट के तहत राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी का गठन भी प्रस्तावित है। आईटीएमएस के अंतर्गत स्वचालित ट्रैफिक मॉनिटरिंग एंड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, रेड लाइट वॉयलेशन सिस्टम, विभिन्न प्रतीक चिन्ह, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, ट्रैफिक मॉनिटरिंग सेंटर एवं ई-चालान सहित विभिन्न कार्य होंगे। चालानों का समयबद्ध एवं दक्षता के साथ निस्तारण, गंभीर सड़क हादसों पर अंकुश लगाना तथा बेहतर कार्यप्रणाली के लिए राज्य के विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाना आईटीएमएस के प्रमुख उद्देश्य हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Politics News
14 विपक्षी दलों की CBI, ED के दुरुपयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, 5 अप्रैल को सुनवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, किसानों से समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर से PM मोदी ने की मुलाकात, कई मंत्री भी थे साथ फसल नुकसान की रिपोर्ट केंद्र को नहीं भेजेगी तेलंगाना सरकार : केसीआर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का दावा, मेरी हत्या करा सकते हैं अखिलेश यादव अब अन्तर्जातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपए, अशोक गहलोत ने दी स्वीकृति रायपुर: मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन विशेष योग्यजन से विवाह पर अब मिलेंगे 5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी रायपुर:मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की दी शुभकामनाएं राज्यसभा में हंगामा जारी, धनखड़ ने कहा: दोनों पक्ष अपनी मांगों पर अड़े हैं