Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Himachal

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ‘पटवार घर’ के लिए किसान ने तीन एकड़ जमीन दान की

May 20, 2023 05:13 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के खारसी चौक इलाके में 74 वर्षीय एक किसान ने ‘पटवार घर’ या लेखा कार्यालय के निर्माण के लिए राजस्व विभाग को अपनी तीन एकड़ उपजाऊ जमीन दान में दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जमीन की कीमत 20 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि भागीरथ शर्मा ने दो दिन पहले जमीन राजस्व विभाग को दान में दी। उन्होंने बताया कि नया कार्यालय 12 राजस्व गांवों के लगभग 4,000 लोगों को सेवाएं प्रदान कराएगा, जिनमें सई खारसी, दिकथली बदनू और सुई सुरहर पंचायत शामिल हैं। ‘पटवार घर’ का कामकाज 2021 से एक कमरे के माध्यम से किया जा रहा है।

सई खारसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी आत्मदेव शर्मा ने कहा कि भूमि हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और दानकर्ता भागीरथ और उनके परिवार की ओर से कोई मांग नहीं की गई है। अधिकारी ने बताया कि भागीरथ शर्मा ने एक ऐसे समय में एक उदाहरण पेश किया है जब तुच्छ भूमि विवादों को लेकर रिश्ते मिनटों में टूट जाते हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Himachal News
यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की अधिसूचना जारी, 20 किलो की पैकिंग में बिकेगा सेब हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हिमाचल में कांग्रेस की वादाखि़लाफ़ी के प्रति आक्रोशः अनुराग ठाकुर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति लचर, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले : डॉ सीमा ठाकुर कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम ठाकुर शिमला: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित पांच लोग गिरफ्तार, हेरोइन बरामद दो सप्ताह में भी नहीं सुधरी बददी-बरोटीवाला रोड की दशा मोदी ने हिमाचल को निराश किया, गडकरी ने राजमार्ग से संबंधित मुद्दों का समाधान किया: प्रतिभा सिंह Himachal News: नैना देवी में सड़क दुर्घटना में महिला श्रद्धालु की मौत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बारिश के कारण 168 सड़कों को बंद किया गया