Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Himachal

Himachal news: CM सुक्खू की अध्यक्षता में 6 जून को होगी मंत्रीमंडल की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

May 31, 2023 03:51 PM

Himachal news: हिमाचल में सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की अहम बैठक 6 जून को होगी। बैठक में विभिन्न विभागों में भर्तियों को हरी झंडी मिलने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैं। हाल ही में सीएम के कांगड़ा जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को भी बैठक में हरी झंडी मिल सकती है।

कैबिनेट की यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर बाद 3 बजे होगी। इस बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को मंजूरी मिल सकती है। वन विभाग मे 425 फारेस्ट गार्डों की भर्तियां होनी हैं, जिसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है। इतना ही नहीं, उद्योग विभाग में भर्तियों को हरी झंडी कैबिनेट दे सकती है। प्रदेश में कई जगह अवैध खनन हो रहा है, सीमावर्ती इलाकों में से अवैध खनन की शिकायत लगातार विभाग को मिलती रहती है। ऐसे में माइनिंग गार्ड और माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों को भरने की मंजूरी भी कैबिनेट दे सकती है। 

कैबिनेट मीटिंग में डॉक्टरों के एनपीए बंद करने के मुद्दे को लेकर भी मंथन किया जा सकता हैं। प्रदेश सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का एनपीए बंद किया है, जिसे लेकर डॉक्टर इस फैसले के खिलाफ पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। 

 
Have something to say? Post your comment
More Himachal News
यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की अधिसूचना जारी, 20 किलो की पैकिंग में बिकेगा सेब हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हिमाचल में कांग्रेस की वादाखि़लाफ़ी के प्रति आक्रोशः अनुराग ठाकुर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति लचर, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले : डॉ सीमा ठाकुर कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम ठाकुर शिमला: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित पांच लोग गिरफ्तार, हेरोइन बरामद दो सप्ताह में भी नहीं सुधरी बददी-बरोटीवाला रोड की दशा मोदी ने हिमाचल को निराश किया, गडकरी ने राजमार्ग से संबंधित मुद्दों का समाधान किया: प्रतिभा सिंह Himachal News: नैना देवी में सड़क दुर्घटना में महिला श्रद्धालु की मौत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बारिश के कारण 168 सड़कों को बंद किया गया