चंडीगढ़: चंडीगढ़ ओलंपिक एशोसिएशन की तरफ से चंडीगढ़ स्टेट गेम्स 9 से 14 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इस सम्बंध मे जानकारी देते हुए चंडीगढ़ ओलंपिक एशोसिएशन के मानद सचिव एन. एस. ठाकुर ने बताया कि गोवा मे 15 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक नेशनल गेम्स खेली जानी है। जिसके लिए खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी चंडीगढ ओलंपिक एशोसिएशन की वार्षिक मीटिंग होनी है। जिसके बाद शहर की एशोसिएशन को एंट्री के लिए जानकारी दी जाएगी,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप 18 साल बाद खेली जाएगी,इसके साथ हो उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 42 को सेंटर बनाया जाएगा । इस मौके पर संजय गांधी एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट रंजन सेठी ने बताया कि चंडीगढ़ में भारत के लिए विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान की जाएगी और भारत के उम्दा कोचों की सेवाएं लेकर चंडीगढ़ के युवा खिलाड़ियों को नेशनल इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाने जाने का काम एसोसिएशन करेगी।