Punjab News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज राज्य में औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे बड़े प्रयासों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सराहना की। आज यहाँ ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ के दौरान अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब अब हरेक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को भगवंत सिंह मान के रूप में राज्य का सबसे बेहतरीन और काबिल मुख्यमंत्री मिला है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पंजाब हरेक क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है, जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अमृतसर की पवित्र धरती से बीते दिनों हम राज्य के पहले सरकारी हाई-टैक ‘स्कूल ऑफ ऐमिनेंस’ की शुरुआत कर इतिहास की सृजना की है। हम सभी सरकारी स्कूलों को विश्व स्तर की सुविधाओं से अति-आधुनिक स्कूलों में तबदील करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ ऐसी मिलनियों के द्वारा हम उद्योग क्षेत्र के सभी मसले हल करेंगे। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बीते समय में 882 स्टील फाऊंड्री यूनिट होते थे परन्तु अब पिछली राज्य सरकारों की नाकामियें के कारण केवल 126 यूनिट काम कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वायदा किया कि पंजाब सरकार अपनी उद्योग समर्थकीय नीतियों से इनकी संख्या 2000 ईकाइयों तक ले जाएगी। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उनको अभी भी याद है कि आम आदमी पार्टी ने इसी जगह पर चुनाव से पहले उद्योगपतियों के साथ बहुत सी गारंटियों का वायदा किया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उद्योगपतियों को दी गई हरेक गारंटी पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले पंजाब सरकार ने उद्योगों को दरपेश समस्याओं और अन्य मसलों संबंधी फीडबैक लेने के लिए एक फ़ोन नंबर भी जारी किया था।