चंडीगढ़: सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में शुक्रवार को नए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित फ्रेशर्स पार्टी की धूम रही। कॉलेज के साइंस व आईटी विभाग की ओर से पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलेज के मुख्य सभागार में हुई फ्रेशर्स पार्टी में स्वागत भाषण वाइस प्रिंसिपल डॉ.मधु शर्मा ने दिया। उन्होंने कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों को नई चीजें सीखने, अपनी क्षमता का पता लगाने और कॉलेज के अनुभव को खुले दिमाग से अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्रों को उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। फ्रेशर्स पार्टी में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा। मिस और मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रतिभा, करिश्मा और शिष्टता का प्रदर्शन देखने को मिला। मिस पर्ल और मिस्टर आर्यन को साल 2023 का मिस और मिस्टर फ्रेशर चुना गया। गुरसांझ और प्रितिका को मिस्टर और मिस इंटेलेक्ट चुना गया। मिस्टर राहुल और मिस शिमोना को मिस्टर पर्सनैलिटी और मिस एलिगेंट चुना गया।