Haryana News: हरियाणा CMO में फिर हो सकते है बड़े बदलाव, कई DC भी बदलेंगे, खुल्लर तैयार कर रहे लिस्ट
हरियाणा सरकार इन दिनों इलेक्शन मोड में है। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इस बदलाव का असर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में भी दिखाई देगा। सूबे के IAS आशिमा बराड़ और इनके पति मंदीप सिंह बराड़ में से एक की एंट्री सीएमओ में हो सकती है।