चंडीगढ़: शहर में सेक्टर-8 बी स्थित कोठी का ताला तोडक़र आरोपित 40 तोला सोना, हीरे के गहने और 75 हजार नकदी चोरी कर गए। मामले में मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थित हाट मिलियन के जनरल मैनेजर(जीएम) जतिंद्र जोटा कीवी ने पुलिस में शिकायत दी। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। वारदात के दौरान जतिंद्र जोटा, पत्नी और बच्चों के साथ अपने पुश्तैनी मकान होशियारपुर स्थित गांव लंगेरी गए थे। शिकायतकर्ता जतिंद्र जोटा ने बताया कि वह सेक्टर-22 स्थित कोठी के पहली मंजिल पर 22 साल से रह रहे है। 16 सितंबर की परिवार के साथ शाम चार बजे अपने पुश्तैनी मकान पंजाब के होशियारपुर स्थित गांव लंगेरी गए थे। 17 सितंबर की शाम वापस आने पर देखा कि पहली मंजिल पर उनके मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। अंदर जाकर चोरी के वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस में शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी की तरफ से मकान रहने के लिए मिला हुआ है। ग्राउंड फ्लोर पर कोठी की मालकिन रहती है। उसकी देखरेख करने दो नर्स और चेक अप करने भी डाक्टर अक्सर आते-जाते है। हालांकि इतने साल में कभी चोरी की वारदात नहीं हुई थी। जबकि वह परिवार के साथ अक्सर 20 दिनों के लिए पुश्तैनी मकान या विदेश भी जा चुके हैं।
ये सामान चोरी: 2.5 तोले की दो लेडीज चेन, चार तोले का एक जेंट्स कडा, 12 तोले की छह लेडीज चूडय़िा, 9 तोले के दो गले के हार सेट, 3.5 तोले के टो टाप्स, एक हीरे की रिंग, एक टाप्स, तीन जेंट्स रिंग, दो तोले के लाकेट, कड़ा और चेन, चार लेडीज सूट, चार शाल, दो लेडीज जैकेट और 75 हजार नकदी चोरी हुए हैं।