Kullu Dussehra 2023: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में पहली बार वीआईपी गैलरी में बैठने के लिए टिकटें 500 रुपए में मिलेगी। यह जानकारी में संसदीय सचिव एवं दशहरा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर ने दशहरा की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। सुंदर ठाकुर ने बताया कि सीएम सुक्खू ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था जिसमें विश्व के सभी देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को दशहरा उत्सव में आने का निमंत्रण भेजा गया था। जिसके बाद 18 देशों के राजदूत, राष्ट्र अध्यक्ष दशहरा में शामिल होने आ रहे हैं। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की टीम भी दशहरा उत्सव में पहुंचेगी। इसके अलावा विदेशों से आए सांस्कृतिक दलों का कार्निवाल होगा इसमें स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कुल्लू दशहरा में कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीआईपी गैलरी बनेगी। कलाकेंद्र की कुल क्षमता की 10 प्रतिशत सीटें 500 रुपये के टिकट में दी जाएगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग होगी।