Sunday, Dec 7, 2025

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तेज रफ्तार CNG कार का टायर फटा से बड़ा हादसा: डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से टकराई कार, 5 की जिंदा जलकर मौत


58 views

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है जिसमें चार दोस्त समेत 5 लोगों ने जान गंवा दी है। यहां आज यानी मंगलवार को सुबह अलीगढ़ में हाईवे पर 100 की स्पीड से जा रही एक सीएनजी कार का अचानक टायर फट गया, जिस कारण वह कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड से जा रहे कैंटर से जा टकराई। राहगीरों ने एक कार सवार को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद तेज धमाका हुआ, फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। इनमें चार लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए। कार चला रहे लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

घटना की सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। 20-25 मिनट में आग बुझाई गई। इसके बाद पुलिस ने देखा तो शवों के सिर्फ कंकाल बचे थे। बॉडी बैग में पुलिस सभी शवों को भरकर ले गई। मरने वालों में दो मौसेरे भाई थे। पुलिस के मुताबिक, सभी कार सवार हाथरस के रहने वाले थे, जो आपस में दोस्त थे। कार एटा से अलीगढ़, जबकि कैंटर अलीगढ़ से एटा की तरफ जा रहा था। हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ।


हादसा कैसे हुआ, प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी पढ़िए

प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान ने बताया कि बेकाबू कार रॉन्ग साइड से कैंटर में टकराई। मैं दौड़कर वहां पहुंचा। कार से एक लड़के को खींचकर बाहर निकाला। जब तक दूसरे लोगों को बाहर निकालते, दोनों वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। मेरे सामने सभी लोग जिंदा जल गए। कार देखकर हाईवे से जा रहे राहगीर रुक गए। हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 10-15 मिनट बाद पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाई गई।

author

Vinita Kohli

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तेज रफ्तार CNG कार का टायर फटा से बड़ा हादसा: डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से टकराई कार, 5 की जिंदा जलकर मौत

Please Login to comment in the post!

you may also like