- by Vinita Kohli
- Jan, 21, 2025 11:29
अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। टुंडला से आए युवक ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसने विदेश जाने के लिए कुछ समय पूर्व एक एजेंट से संपर्क किया था। एजेंट ने उसे क्रोएशिया भेजने का झांसा दिया। उसने अपने कागजात व लगभग डेढ़ लाख रुपए एजेंट को दिए। एजेंट ने वादा किया था कि वो उसे क्रोएशिया भेज देगा। युवक का आरोप था कि कुछ समय बाद एजेंट ने न उसे विदेश भेजा न ही उसके पैसे वापस लौटाए। उसने जब पैसे मांगे तो वह भी एजेंट ने नहीं दिए। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मामले में कैंट थाना पुलिस को एजेंटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रेम नगर निवासी व्यक्ति ने कुछ लोगों द्वारा उसकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश करने की शिकायत दी जिसपर मंत्री अनिल विज ने कैंट एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। बब्याल निवासी महिला ने उसकी बुढ़ापा पेंशन नहीं लगने की शिकायत दी जिसपर मंत्री विज ने पेंशन विभाग के अधिकारियों कार्रवाई के निर्देश दिए। हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद वह अपने पति की दुकान में कॉस्मेटिक का सामान बेच जीवन यापन कर रही है, मगर उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। मंत्री अनिल विज ने मामले में कैंट पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
दयालबाग निवासी महिला ने उसके घर से ढाई लाख रुपए चोरी होने, ट्रिब्यून कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला ने उसके बेटे द्वारा उसे तंग करने, बीडी फ्लोर मील निवासी महिला ने उसके घर का मीटर नहीं लगने, छात्राओं द्वारा उनका बस पास बनाने, धोबी घाट में शेड लगाने, रामबाग रोड ग्वाल मंडी निवासियों द्वारा मृत जानवरों को उठाने के लिए कार्रवाई करने व अन्य कई शिकायत आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।