- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 04:54
अंबाला : अंबाला कैंट के एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने अंबाला छावनी के कीर्ति नगर, सत्संग विहार तथा गणेश विहार क्षेत्र का दौरा किया तथा वहां पर बारिश के पानी की निकासी का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने शाहपुर तथा बब्याल पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी की निकासी की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा है उसे जल्द से जल्द निकालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग, नगर परिषद तथा जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधीत विभाग के अधिकारी,कर्मचारी फील्ड में रहे और उन्हें जैसे भी किसी क्षेत्र में जल भराव की जानकारी मिले तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी का प्रबंध करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही ना बरते। एसडीएम ने कहा कि पंपिंग स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें तथा पंपिंग स्टेशन को चालू रखें जिससे कि पानी की निकासी जल्द से जल्द हो पाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी सभी व्यवस्थाएं और प्रबंध चाक चौबंद रखें।