Tuesday, Dec 9, 2025

अंबाला पहुंची राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने बाजार में दुकानदारों से की मुलाकात, जीएसटी पर सुने विचार


46 views

अंबाला: हरि मंदिर धर्मशाला, अंबाला शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा GST Next Gen Reform 2.0 पर व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा उपस्थित रहीं। व्यापारियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में GST Reform 2.0 न केवल कर प्रणाली को सरल बनाएगा बल्कि उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा GST Reform 2.0 से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे बाजार में खरीदारी बढ़ेगी। यह सुधार उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ व्यापारियों के कारोबार में भी इज़ाफ़ा करेगा।

यह सुधार ‘Ease of Doing Business’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छोटे और मध्यम व्यापारियों को इसमें विशेष राहत दी जाएगी। रेखा शर्मा ने विश्वास जताया कि यह सुधार आने वाले वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि इस सुधार से स्वदेशी वस्तुओं की खपत में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव ‘वोकल फॉर लोकल’ की नीति पर काम कर रही है। इस सुधार से न केवल स्थानीय उद्योगों को बल मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा की मोदी के इस निर्णय से अम्बाला जैसे औद्योगिक और व्यापारिक शहर में नए आयाम खुलेंगे। व्यापार बढ़ेगा, स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी और छोटे कारीगरों से लेकर बड़े व्यापारी तक सभी को फायदा होगा।

जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने कहा कि जिस प्रकार शहर के व्यापारी प्रधानमंत्री की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में सहयोग दे रहे हैं, वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि GST 2.0 को सफल बनाने में व्यापारियों का योगदान अहम रहेगा। कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया और कहा कि भाजपा संगठन सदैव व्यापारी वर्ग के साथ खड़ा है। कर्यक्रम समाप्त होने के बाद सांसद रेखा शर्मा स्वयं बाजार में पहुंचीं। उन्होंने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से मुलाकात की व पुष्प भेंट उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद रेखा शर्मा ने देखा कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों में नई रेट लिस्ट लगाई है, जिसमें GST 2.0 के लाभ स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं। 

author

Vinita Kohli

अंबाला पहुंची राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने बाजार में दुकानदारों से की मुलाकात, जीएसटी पर सुने विचार

Please Login to comment in the post!

you may also like