Sunday, Oct 6, 2024

बिहार: भागलपुर जिले में विस्फोट होने से सात बच्चे घायल, नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती


68 views

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को कूड़े के ढेर के पास हुए एक विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि यह विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत खिलाफत नगर इलाके में हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक पदार्थ छू लिया।



जानिए पूरा मामला 

एसएसपी ने कहा, घटना में सात बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने कहा, घटना दोपहर के आसपास हुई और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है, ताकि यदि कचरे के ढेर में कोई विस्फोटक है तो उसे निष्क्रिय किया जा सके। साथ ही विस्फोट की प्रकृति का भी पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है।

author

Tanya Chand

बिहार: भागलपुर जिले में विस्फोट होने से सात बच्चे घायल, नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती

Please Login to comment in the post!

you may also like