Tuesday, Oct 15, 2024

सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल को निर्यात शुल्क से छूट दी, उसना चावल पर घटाया निर्यात शुल्‍क


112 views

नई दिल्ली : सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर सीमा शुल्क को समाप्त कर दिया है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राजस्व विभाग ने शुक्रवार देर रात जारी अधिसूचना में कहा कि उसना चावल, भूरा चावल (ब्राउन राइस) और धान पर भी निर्यात शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। चावल की इन किस्मों के साथ-साथ गैर-बासमती सफेद चावल पर निर्यात शुल्क अब तक 20 प्रतिशत था। अधिसूचना में कहा गया है कि नई दरें 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो गई हैं। इसी महीने सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को खत्म कर दिया था।

author

Super Admin

सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल को निर्यात शुल्क से छूट दी, उसना चावल पर घटाया निर्यात शुल्‍क

Please Login to comment in the post!

you may also like