Sunday, Sep 8, 2024

हरियाणा न्यूज: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 515 करोड़ रुपये की लागत वाले दो आवासीय भूखंडों की बोली जीती


चंडीगढ़: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 515 करोड़ रुपये की लागत वाले दो आवासीय भूखंडों की बोली जीत ली है। वह इन भूखंडों पर 3,400 करोड़ रुपये मूल्य के लक्जरी मकान बनाएगी।




गोदरेज ने शेयर बाजार को दी ये बड़ी सूचना 

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह  सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। उसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा आयोजित ई-नीलामी के जरिये गुरुग्राम में प्रीमियम स्थानों पर दो समूह आवास भूखंडों को विकसित करने के लिए आशय पत्र मिला है। 




515 करोड़ रुपए में लगी बोली 

कंपनी सूचना के अनुसार, दोनों भूखंडों के लिए बोली का संयुक्त मूल्य 515 करोड़ रुपये रहा। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा,  इन भूखंडों में कुल मिलाकर 10 लाख वर्ग फुट से अधिक की विकास क्षमता होगी। इनमें विभिन्न डिजाइन के लक्जरी आवासीय अपार्टमेंट सहित 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित राजस्व क्षमता होगी।

author

Super Admin

हरियाणा न्यूज: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 515 करोड़ रुपये की लागत वाले दो आवासीय भूखंडों की बोली जीती

Please Login to comment in the post!

you may also like