- by Super Admin
- Jul, 14, 2024 07:12
जगमर्ग न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लाखों उम्मीदवारों के लिए हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2246 पदों पर भर्ती निकली है। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। इस पद में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट pay.bharatiyapashupalan.com पर जाना होगा और वहां से आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर है। आवेदन करने से पहले वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी जान लीजिए।
वैकेंसी डिटेल
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : 562 पद
लघु उद्यम विकास सहायक : 1686 पद
कुल पदों की संख्या : 2246
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं पास।
लघु उद्यम विकास सहायक : ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : 21-45 वर्ष
लघु उद्यम विकास सहायक : 18 - 40 वर्ष
सैलरी
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : 40,000 रुपए प्रति माह
लघु उद्यम विकास सहायक : 30,500 रुपए प्रति माह
फीस
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी : सभी वर्गों के लिए 944 रुपए
लघु उद्यम विकास सहायक : सभी वर्गों के लिए 826 रुपए
ऐसे करें आवेदन