- by Super Admin
- Jul, 14, 2024 07:12
Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज आई है, वेस्टर्न रेलवे (WR) में जबरदस्त रेलवे की भर्ती निकली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), वेस्टर्न रेलवे (WR), मुंबई ने अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि इसकी आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो लास्ट 22 अक्टूबर तक रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में वेस्टर्न रेलवे में निकली इस पोस्ट के बारे में बताएंगे, जो जानना हर उम्मीदवार के लिए जरूरी है।
वेस्टर्न रेलवे वैकेंसी
आवेदन के लिए योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही ट्रेड में आईटी सर्टिफिकेट का होना जरूरी है। वहीं नोटिफिकेशन में कहा कि अधिसूचना तिथि तक एसएससी/आईटीआई परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। वहीं आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क: वेस्टर्न रेलवे में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भरना होगा, जो अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है। जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन मैट्रिकुलेशन परीक्षा और आईटीआई सर्टिफिकेट के अंकों के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी शामिल है। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।