Wednesday, Nov 13, 2024

टेरिटोरियल आर्मी में 62 पदों पर भर्ती निकली, 60 हजार से अधिक सैलरी, जानें वैकेंसी की फुल डिटेल्स


84 views

जगमर्ग न्यूज डेस्क: आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं जिसे सुन आप भी खुशी से झूम उठेंगे। टेरिटोरियल आर्मी ने 60 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है, जिसका आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in जाकर करना होगा। इसकी लास्ट डेट 17 नवंबर है, जिसमें आवेदन फीस फ्री है। अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उसे पहले पोस्ट की फुल डिटेल्स जान लीजिए, जो आपके काफी काम आएगी। आइए फिर टेरिटोरियल आर्मी के पद के बारे में जानते हैं। 



टेरिटोरियल आर्मी पोस्ट

वैकेंसी - जूनियर कमीशन अधिकारी : 1 पद, जनरल ड्यूटी सैनिक : 37 पद, शेफ कम्युनिटी सैनिक : 4 पद कारीगर (लकड़ी का काम) सैनिक : 4 पद, वॉशरमैन सैनिक : 3 पद, ड्रेसर/सैनिक : 2 पद, हाउस कीपर सैनिक : 2 पद, क्लर्क/सैनिक : 2 पद, कारीगर (धातुकर्म) सैनिक : 2 पद, दर्जी/सैनिक : 2 पद, उपकरण मरम्मत कर्ता सैनिक : 3 पद है। कुल मिलाकर पदों की संख्या : 62 है। 


सैलरी -

  • एलडीसी : 19900-63200 रुपए प्रतिमाह। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
  • एमटीएस : 18000-56900 । इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।


क्वालिफिकेशन - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास, इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 WPM और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 WPM होना चाहिए। 


आयु सीमा - जेसीओ रैंक के लिए अधिकतम 55 वर्ष और अन्य रैंक के लिए अधिकतम 50 वर्ष रखी गई है। 


सिलेक्शन प्रक्रिया - इन पदों के लिए सेलेक्शन प्रोसेसर पांच स्टेप्स में होगा। सबसे पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, दूसरा फिजिकल फिटनेस टेस्ट, तीसरा एफिशिएंसी टेस्ट, चौथा इंटरव्यू, पांचवां और लास्ट मेडिकल टेस्ट। 


डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन - उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल फिटनेस के लिए 18 से 19 नवंबर 2024 तक जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट, देहरादून में रिपोर्ट करना होग।  फिजिकल फिटनेस और इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट 20 से 23 नवंबर 2024 के बीच होगा।

author

Tanya Chand

टेरिटोरियल आर्मी में 62 पदों पर भर्ती निकली, 60 हजार से अधिक सैलरी, जानें वैकेंसी की फुल डिटेल्स

Please Login to comment in the post!

you may also like