Tuesday, Dec 2, 2025

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण: प्रभावितों का दुःख साझा करते हुए हरसंभव सहायता का दिया भरोसा


152 views

नंदानगर (चमोली): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र का दौरा कर हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय एवं हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार पूरी मजबूती से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान और चल रहे राहत कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किए।



राहत एवं पुनर्वास कार्यों की गहन समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित किया जाए और जनजीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए बुनियादी सुविधाओं की बहाली में कोई कसर न छोड़ी जाए।

विशेष रूप से उन्होंने विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था और सड़क संपर्क बहाल करने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में हर प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है और इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी हैं। अब तक 12 घायल व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उच्च चिकित्सा केंद्रों में भेजा जा चुका है। इनमें से एक को एम्स ऋषिकेश, जबकि अन्य 11 को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है।



भवन, गौशालाएं और पशुधन को भारी नुकसान

आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों – कुंतरी लगा फाली, सरपाणी, धुर्मा, सेरा और मोख – में कुल 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 15 गौशालाएं नष्ट हो गई हैं। साथ ही 8 पशुओं की मृत्यु और 40 पशुओं के लापता होने की पुष्टि हुई है।

प्रभावित क्षेत्रों में विस्तृत सर्वेक्षण का कार्य जारी है, जिससे वास्तविक नुकसान का सही आंकलन किया जा सके। सरकार द्वारा प्रभावितों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।



वरिष्ठ प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चमोली आर.के. पाण्डेय, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण: प्रभावितों का दुःख साझा करते हुए हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

Please Login to comment in the post!

you may also like