Tuesday, Dec 2, 2025

Breaking : चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत, सेक्टर 32 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, व्यक्ति को सांस लेने में थी तकलीफ


198 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। 3 दिन से उसे सांस लेने में तकलीफ थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले राजकुमार (40) के रूप में हुई है। सेक्टर 32 अस्पताल के डॉक्टर धरनी ने बताया कि राजकुमार लुधियाना से रेफर होकर चंडीगढ़ आया था। वह कुछ समय पहले ही लुधियाना में आया था। यहां आकर उसे बुखार हुआ था। उधर, हरियाणा में कोरोना के 16 केस आ चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 13 है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। बढ़ते केसों को देख मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दोपहर बाद चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग बुला ली है। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सुधीर राजपाल भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है कि सभी अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE), एन-95 मास्क, रिएजेंट किट, वीटीएम आदि मौजूद हों। आइसोलेट मामलों में खासकर हाई रिस्क वाले लोगों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, इम्यूनिटी कमजोर या अन्य बीमारियों वाले) की निगरानी हो। वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में पिता से मिलने गया अंबाला का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। तबीयत बिगड़ने पर उसने टेस्ट कराया था।




फरीदाबाद में मुंबई से लौटा व्यक्ति निकला संक्रमित

मंगलवार को फरीदाबाद से संक्रमित मिला व्यक्ति 45 साल का है, वह सेक्टर-41 का निवासी है। हाल ही में वह कुछ काम से मुंबई गया था। वां से लौटा तो उसे बुखार महसूस हुआ। जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट करवाया। व्यक्ति का सैंपल 25 मई को लिया गया था और आज( 27 मई) उसकी रिपोर्ट आई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को इस समय बुखार नहीं है। फिर भी उसे होम आइसोलेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।



गुरुग्राम में वैक्सीनेटेड 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम के डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। ‌मरीज की स्थिति स्थिर है और वे घर पर आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के सोर्स की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा मरीज सेक्टर 48 में मिला है। यहां 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। वे घर पर निगरानी में है। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं।



अंबाला से फिरोजपुर गए युवक को कोरोना हुआ

पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार को युवक कोरोना संक्रमित मिला। युवक अंबाला का रहने वाला है। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह अपने पिता से मिलने फिरोजपुर आया था। उसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं। फिरोजपुर पहुंचने के बाद युवक की तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसका टेस्ट कराया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। युवक को होम आइसोलेशन में रखा है। उसका इलाज जारी है।

author

Vinita Kohli

Breaking : चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत, सेक्टर 32 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, व्यक्ति को सांस लेने में थी तकलीफ

Please Login to comment in the post!

you may also like