Sunday, Nov 2, 2025

Chandigarh News: एनआई एक्ट व राज्य मामलों में वांछित 7 अपराधी गिरफ्तार


69 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस को घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी यूटी चंडीगढ़ के निर्देशों और डीएसपी डीसीसी विजय सिंह की निगरानी में, इंस्पेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में पीओ और समन स्टाफ की टीम ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी राज्य मामलों में वांछित थे जबकि पाँच आरोपी 138 एनआई एक्ट (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट) के तहत फरार चल रहे थे। गिरफ्तार किए गए राज्य मामले के आरोपियों में अकीफ अली, यमुनानगर (हरियाणा) निवासी, शामिल है जिसे गिरफ्तार कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट शेर सिंह की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी प्रकार रोहिन, सेक्टर 25, चंडीगढ़ निवासी, को भी अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, 138 एनआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रमणदीप कौर और राजिंदर सिंह, दोनों मनीमाजरा  निवासी, को एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा गोबिंद (अंबाला निवासी), कमल कुमार (अंबाला निवासी) और शंकर कुमार (बुटरेला, चंडीगढ़ निवासी) को भी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें संबंधित अदालतों में पेश करने के बाद जमानत या व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News: एनआई एक्ट व राज्य मामलों में वांछित 7 अपराधी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like