- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़ : महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने की चाहत रखने वाले चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के सामने हवाई यात्रा की बढ़ती कीमतें एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें पहले ही हाउसफुल हो चुकी हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं के पास हवाई मार्ग ही एक विकल्प बचा है। हालांकि, उड़ानों के किराए में भारी वृद्धि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। महाकुंभ को देखते हुए चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए दो उड़ानें शुरू की गई हैं। पहली उड़ान एलायंस एयर की है, जो शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ से हर सोमवार को शाम 4:35 बजे प्रस्थान करती है और शाम 6:40 बजे प्रयागराज पहुंचती है। दूसरी उड़ान इंडिगो की है, जो दिल्ली में 2 घंटे 40 मिनट के स्टॉप ओवर के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट है। यह चंडीगढ़ से दोपहर 1:30 बजे रवाना होती है और शाम 6:45 बजे प्रयागराज पहुंचती है। दोनों उड़ानों में सीटें मिलना मुश्किल हो रहा है। 17 फरवरी तक सीधी उड़ान में कोई सीट उपलब्ध नहीं है। 17 फरवरी और 24 फरवरी की उड़ान में सीमित सीटें ही बची हैं, लेकिन इनका किराया लगभग 50 हजार रुपये है, जो सामान्य कीमत से 4-5 गुना अधिक है। कनेक्टिंग फ्लाइट की स्थिति भी समान है। रिटर्न टिकट लगभग 50 हजार रुपये पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ के उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पूर्व सदस्य अजय जग्गा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है।
लखनऊ के मार्ग से प्रयागराज जाने के विकल्प सस्ता
उच्च किरायों के कारण टिकट बुक नहीं कर पा रहे श्रद्धालु लखनऊ के रास्ते प्रयागराज जा सकते हैं। चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए प्रतिदिन 1 घंटे 20 मिनट की उड़ान उपलब्ध है। लखनऊ से प्रयागराज की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है, जहां से आसानी से टैक्सी मिल जाती है। इस विकल्प से श्रद्धालु पैसे बचा सकते हैं। चंडीगढ़ से उड़ान सुबह 7:10 बजे रवाना होती है और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8:30 बजे पहुंचती है। इस यात्रा के लिए रिटर्न टिकट की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है, जो सीधी और कनेक्टिंग उड़ानों की तुलना में काफी कम है।