Thursday, Feb 13, 2025

Chandigarh News : चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के विभागों में किया गया बदलाव


117 views

चंडीगढ़ : यूटी प्रशासन के अधिकारियों के विभागों में शुक्रवार को बदलाव किया गया है। यूटी प्रशासन में हरियाणा से डेपुटेशन पर आईं एचसीएच अधिकारी डॉ. ऋचा को एडिशनल डॉयरेक्टर हायर एजुकेशन, ज्वाइंट सेक्रेट्री अर्बन प्लानिंग एंड मेट्रो, ज्वाइंट सेक्रेट्री हाउसिंग, डॉयरेक्टर फूड एंड सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स, ज्वाइंट सेक्रेट्री फूड एंड सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स नियुक्त किया गया है। वहीं, 2010 बैच के डानिक्स अधिकारी अमित कुमार को एसटीए सचिव, एडिशनल सेक्रेट्री कोआर्डिनेशन और एडिशनल सेक्रेट्री होम व प्रोटोकॉल नियुक्त किया गया है। पीसीएस अधिकारी नितिश सिंगला को डॉयरेक्टर इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ज्वाइंट डॉयरेक्टर (एडमिन) जीएमएसएच, ज्वाइंट सेक्रेट्री लेबर, ज्वाइंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटीज, रीजनल इंप्लायमेंट आफिसर नियुक्त किया गया है। एचसीएस अधिकारी सुमित सिहाग को ज्वाइंट कमिश्नर, नगर निगम नियुक्त किया गया है। इस पद से एचसीएस अधिकारी ईशा कंबोज को रिलीव कर दिया गया है। वहीं, ईशा कंबोज को एसडीएम (साउथ), ज्वाइंट सेक्रेट्री लोकल गवर्नमेंट, एडिशनल सीईओ, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड नियुक्त किया गया है। पीसीएस अधिकारी पवित्र सिंह को डॉयरेक्टर इंडस्ट्रीज, ज्वाइंट सेक्रेट्री इंडस्ट्रीज, एडमिनिस्ट्रेटर मार्केट कमेटी, सीजीएम सिटको व डॉयरेक्टर हॉस्पिटेलिटी नियुक्त किया गया है। डानिक्स अधिकारी नवीन को एसडीएम (सेंट्रल), असिसटेंट एस्टेट आफिसर-1, डॉयरेक्टर म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, डॉयरेक्टर एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर सेंसस कमिश्नर, डॉयरेक्टर एनिमल हस्बैंडरी नियुक्त किया गया है। जबकि दानिक्स अधिकारी खुशप्रीत कौर को एसडीएम (ईस्ट) और असिसटेंट एस्टेट आफिसर-2 नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों के विभागों में बदलाव के आदेश यूटी के मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने जारी किए हैं।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के विभागों में किया गया बदलाव

Please Login to comment in the post!

you may also like